JALORE NEWS जिले में महंगाई राहत कैम्प में हुए 1885252 पंजीकरण
![]() |
Beneficiaries-got-relief-from-inflation-after-registering-in-inflation-relief-camps |
महंगाई राहत कैंपों में पंजीयन करवाने पर लाभार्थियों को मिली महंगाई से राहत - Beneficiaries got relief from inflation after registering in inflation relief camps
जालोर ( 13 जुन 2023 ) मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की पहल पर आमजन को महंगाई से राहत देने के लिए आयोजित किए जा रहे महंगाई राहत कैंपों में पंजीयन करवाने पर लाभार्थियों को महंगाई से राहत मिली। महंगाई राहत कैम्पों के अन्तर्गत जिले में अब तक 1885252 लाभार्थियों ने पंजीयन करवाया।
अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेन्द्र प्रसाद अग्रवाल ने बताया कि जालोर जिले में महंगाई राहत कैम्पों का मंगलवार को आयोजन किया गया। 50 स्थाई राहत कैम्पों के साथ-साथ ग्राम पंचायतों में 13 एवं नगर निकाय क्षेत्र में 4 शिविर आयोजित किया गया। इनमें लाभार्थियों द्वारा राज्य सरकार की महंगाई से राहत देने वाली दस जनकल्याणकारी योजनाओं के लिए पंजीयन कर मुख्यमंत्री गारंटी कार्डों का वितरण किया गया।
--------------------------------------------
इन योजनाओं में लाभार्थियों ने प्राप्त किया लाभ
मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा के लिए 325758, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा के लिए 325758, इंदिरा गाँधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना के लिए 143884, मुख्यमंत्री निशुल्क बिजली योजना के लिए 204661, मुख्यमंत्री निशुल्क कृषि बिजली योजना के लिए 38018, अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना के लिए 241789, मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना के लिए 264663, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के लिए 147724, मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के लिए 184388 एवं इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के लिए 8609 लाभार्थियों का पंजीयन कर मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड वितरित किए गए।
-----------------------------------
आज यहां आयोजित किए गए शिविर
मंगलवार को प्रशासन गाँवों के संग अभियान के तहत गोदन, बिठूडा, निम्बला, बालवाड़ा, कोटकास्तां, सोमता, आखराड़, पालड़ी सोलंकियान, किलवा, डावल, सांगडवा व जेरण में तथा प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत जालोर नगर परिषद के वार्ड सं. 25 व 26 के लिए भगतसिंह स्टेडियम के अंदर जालोर में, भीनमाल नगरपालिका के वार्ड सं. 35 व 36 के लिए नगरपालिका परिसर भीनमाल में, रानीवाड़ा नगरपालिका के वार्ड सं. 15 के लिए रामदेवजी मंदिर डूंगरी रोड़ रानीवाड़ा एवं सांचौर नगरपालिका के वार्ड सं. 27 व 28 के लिए राजकीय प्राथमिक विद्यालय इंदिरा कॉलोनी सांचौर में शिविर व महंगाई राहत के मोबाईल कैंपों का आयोजन हुआ साथ ही निर्धारित 50 स्थानों पर स्थायी महंगाई राहत कैंप आयोजित हुए।
------------------------------------------------
बुधवार को इन स्थानों पर लगेंगे शहरी क्षेत्र में शिविर
14 जून, बुधवार को प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत जालोर नगर परिषद के वार्ड सं. 27 व 28 के लिए राजकीय प्राथमिक विद्यालय मालनाथ की ढाणी जालोर में शिविर व महंगाई राहत के मोबाईल कैंप का आयोजन किया जायेगा।
-------------------------------------------------
बुधवार को इन स्थानों पर लगेंगे ग्रामीण क्षेत्र में शिविर
प्रशासन गाँवों के संग अभियान के तहत जिले में 14 जून, बुधवार को देवकी, पावटा, सेदरिया बालोतान, तालियाणा, नरसाणा, भरूड़ी, पंसेरी, जोरादर, जेतु, कावतरा, पुर व दांता में शिविर व महंगाई राहत के मोबाईप कैंप आयोजित होंगे।
-------------------------------------------
जिले में 50 स्थानों पर स्थायी कैंप निरंतर जारी -
जालोर जिले में विभिन्न स्थानों पर 50 स्थायी महंगाई राहत कैंप निरंतर रूप से कार्य कर रहे हैं। आम जन इन स्थायी कैंप में जाकर भी रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।
-----------------------------------------------------------------------
लोक कलाकारों को प्रोत्साहित करने के लिए सद्भावना सांस्कृतिक संध्या का हो रहा आयोजन
लोक कला को प्रोत्साहित करने, कलाकारों को संबल देने एवं मुख्यमंत्री लोक कलाकार प्रोत्साहन योजना के क्रियान्वयन के लिए महंगाई राहत कैंप में सद्भावना सांस्कृतिक संध्याओं का आायोजन कर स्थानीय कलाकारों को मंच मुहैया करवाया जा रहा है। लोक कलाकारों के माध्यम से राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आमजन तक पहुंचाई जा रही हैं तथा योजना के तहत पात्र कलाकारों का पंजीयन किया जा रहा हैं।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें