Rajasthan Weather Update: राजस्थान में इस दिन से होगी भारी बारिश, किन किन जिले होने की संभावना है बारिश मौसम विभाग ने जारी किया लेटेस्ट अपडेट
![]() |
Rajasthan-weather-update |
Rajasthan Weather Update: राजस्थान में इस दिन से होगी भारी बारिश, किन किन जिले होने की संभावना है बारिश मौसम विभाग ने जारी किया लेटेस्ट अपडेट
पत्रकार श्रवण कुमार औड़
जालोर ( 13 जुन 2023 ) Rajasthan weather update : चक्रवाती तूफान बिपरजॉय के असर से राजस्थान में दो दिन बाद मौसम बदलेगा। 15 जून दोपहर बाद प्रदेश के कुछ जिलों में तेज हवा के साथ बारिश हो सकती है। इस सिस्टम का सर्वाधिक असर 16-17 जून को रहेगा। इसको लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। वहीं मंगलवार को बारां जिले के केलवाड़ा कस्बे में 10 मिनट तेज अंधड़ के साथ बारिश हुई। बूंदी में हल्की बारिश हुई है। बाड़मेर जिले के सीमावर्ती गडरारोड़ में तेज आंधी के बाद बरसात हुई है। प्रदेश में सर्वाधिक तापमान धौलपुर में 44.4 डिग्री रहा।
मौसम केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि 15 जून दोपहर बाद जोधपुर व उदयपुर संभाग के जिलों में आंधी और बारिश की गतिविधियां शुरु होने की संभावना है। 16 जून को बाड़मेर, जैसलमेर, जोधपुर और जालोर में अति भारी बारिश हो सकती है। वहीं पाली, सिरोही और बीकानेर में भारी बारिश होने की संभावना है। 70 से 75 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती है। 17 जून को इस सिस्टम के असर से जोधपुर, उदयपुर, बीकानेर और अजमेर संभाग में भारी से अति भारी बारिश हो सकती है।
इन जिलों के लिए अलर्ट
14 जून- बांसवाड़ा, बारां,बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, डूंगरपुर, जयपुर,झालावाड़, झुंझुनूं, प्रतापगढ़, राजसमंद,सीकर,सिरोही,टोंक उदयपुर, जालोर, पाली में यलो अलर्ट जारी किया है।
15 जून- अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा,बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, डूंगरपुर, जयपुर, झालावाड़, झुंझुनूं, प्रतापगढ़, राजसमंद, सीकर, सिरोही, उदयपुर, बाड़मेर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जालोर, जोधपुर, नागौर, पाली, श्रीगंगानगर जिले में तेज हवा के बारिश होने की संभावना है।
16 जनू - अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, भरतपुर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, दौसा, डूंगरपुर, जयपुर, झुंझुनूं, प्रतापगढ़, राजसमंद, सीकर, उदयपुर, चूरू, हनुमानगढ़, नागौर, श्रीगंगानगर में यलो अलर्ट और सिरोही, बाड़मेर, बीकानेर, जैसलमेर, जालोर,जोधपुर,पाली में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
Weather Update: बाड़मेर-जालोर के रास्ते प्रवेश करेगा चक्रवाती तूफान बिपरजॉय इसका असर मंगलवार को दिखाई देने शुरू हो गया है
अरब सागर में उठा चक्रवाती तूफान बिपरजॉय और अधिक शक्तिशाली हो गया। मौसम विभाग ने पहले इसके कमजोर होकर (डीप डिप्रेशन) गुजरात में प्रवेश की चेतावनी दी थी लेकिन मंगलवार को चेतावनी बदल दी गई। यह वेरी सीवियर साइक्लोनिक स्टॉर्म के तौर पर ही 15 जून की दोपहर को गुजरात के सौराष्ट्र से प्रवेश करेगा। अगले दिन बाड़मेर-जालोर के रास्ते राजस्थान में प्रवेश होगा। इसका असर मंगलवार शाम को ही शुरू हो गया। बाड़मेर के गडरा रोड सहित सीमावर्ती इलाकों में तेज हवाओं के साथ मेघ बरसे। झमाझम बारिश से कस्बे में पानी भर गया।
उधर मौसम विभाग ने 16 और 17 जून को जोधपुर, बाड़मेर, जालोर और जैसलमेर में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। इन चार जिलों के लिए ओरेंज अलर्ट जारी किया गया है। यहां 16 व 17 जून को 60 से 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने और कुछ स्थानों पर 150 से 200 मिलीमीटर बारिश होने की आशंका है।
कल दोपहर से थंडरस्टॉर्म एक्टिविटी
जोधपुर सहित पश्चिमी राजस्थान में गुरुवार दोपहर से थंडरस्टॉर्म एक्टिविटी शुरू हो जाएगी। बादलों की गर्जना, बिजली की चकाचौंध, ओलोवृष्टि, तेज हवाएं और मध्यम बारिश का पूर्वानुमान है।
18 जून तक रहेगा बरसाती मौसम
बिपरजॉय आगे बढ़ने के साथ धीरे-धीरे कमजोर होता जाएगा। इसका असर 18 जून तक रहेगा। इसकी दिशा दक्षिणी पश्चिमी से उत्तरी-पूर्वी रहेगी। पाली, सिरोही और नागौर के लिए यलो अलर्ट है। शनिवार को इसका असर मध्य राजस्थान में भी होगा।
यह रखें सावधानी
- - घरों के अन्दर रहें
- - बड़े पेड़ों के नीचे और कच्ची दीवारों के पास खड़े न हो
- - अंधड़ के दौरान खुले मैदान में होने पर नीचे लेट जाए
- - पशुओं को पेड़ से नहीं बांधे
- - घर में बिजली के उपकरणों का संपर्क हटा दें
- - बिजली के खंभों के पास व नीचे दुपहिया व चारपहिया वाहन खड़ा नहीं करें
- - जिन घरों में टीन शेड है, उनके गेट बंद रखें
- - बड़े होर्डिंग्स लगे स्थानों से दूर रहें
- - बिजली के खंभों, तारों व ट्रांसफार्मर से पर्याप्त दूरी बनाए रखें
----------------------
ओरेंज अलर्ट-
जोधपुर, जैसलमेर, बाड़मेर और जालोर
यलो अलर्ट-
पाली, सिरोही, नागौर, बीकानेर, उदयपुर, राजसमंद, भीलवाड़ा, अजमेर व चूरू
ग्रीन अलर्ट-
शेष जिलों में
--------------------
तूफान के प्रवेश के समय आने वाले बदलाव
- 60 से 70 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं
- 150 मिलीमीटर तक भारी बारिश
- जगह-जगह जल भराव की स्थित
- बिजली गिरने की आशंका
जोधपुर सहित 4 जिलों में 16 व 17 जून को भारी बारिश की चेतावनी
.अरब सागर में पैदा हुए अति प्रबल चक्रवाती तूफान बिपरजॉय का असर मारवाड़ में भी देखने को मिलेगा। पंद्रह जून से मारवाड़ में भी थंडरएक्टिविटी शुरू होगी। तेज हवाएं चलेगी। इस दौरान हल्की से मध्यम बारिश होगी। 16 और 17 जून को थंडरएक्टिविटी में बढ़ोतरी होगी। तापमान में कमी से उमस भरी तपिश से भी राहत मिलने के आसार है।
बिपरजॉय तूफान अरब सागर में उठा है और फिलहाल यह पूर्वी-मध्य अरब सागर में है जो सौराष्ट्र करीब 500 किलोमीटर दूर है। वर्तमान में यह एक्सटि्रमली सीवियर साइक्लोनिक स्टॉर्म श्रेणी में है जिसमें हवाएं 175 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही है। इसके 15 जून दोपहर को सौराष्ट्र से टकराने के आसार है। अगले दिन यह कमजोर होकर डीप डिप्रेशन में बदल जाएगा। प्रदेश में इसका असर जोधपुर और उदयपुर संभाग में सर्वाधिक होगा।
बादल-बारिश का होगा सप्ताहांत
मौसम विभाग के अनुसार तीन दिन बाद थंडरएक्टिविटी शुरू होगी। बादलों की गर्जना, बिजली की चकाचौंध, तेज हवाओं का मौसम होगा। हवाओं की रफ्तार 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा हो सकती है। शुक्रवार,शनिवार और रविवार को बादल-बरसात का मौसम रहेगा। इस दौरान दिन व रात के तापमान में कमी आने से गर्मी से राहत मिलेगी।
जोधपुर में पारा 41 डिग्री, गर्मी से बेहाल हुए लोग
सूर्यनगरी में तेज उमस भरी गर्मी रही। रात का तापमान तीस डिग्री को पार करके 30.5 डिग्री पहुंच गया। हवा में पचास फीसदी से अधिक नमी होने से उमस रही। आसमां साफ होने से तेज धूप निकली और दिन चढ़ने के साथ उमस भरी तपिश ने लोगों को हलकान कर शुरू कर दिया। दोपहर में तापमान 41 डिग्री को पारकर 41.1 डिग्री मापा गया। कई दिनों बाद तापमान अधिक होने से शहरवासियों को छुट्टी के दिन भीषण गर्मी का सामना करना पड़ा।
गर्मी से बेहाल हुआ मारवाड़, फलोदी 42 डिग्री
स्थान---------- अधिकतम तापमान
जोधपुर ---------- 41.1
फलोदी ---------- 42
जैसलमेर----------41.7
बाड़मेर ---------- 41.4
जालोर ---------- 40.6
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें