Bishangarh news हादसे को न्योता देता बाईक चालक , जान जोखिम डालकर यात्रा करते हुए
![]() |
Bike-driver-invites-accident-risking-his-life-while-traveling |
Bishangarh news हादसे को न्योता देता बाईक चालक
जालोर / बिशनगढ़ ( 12 जुन 2023 ) Bishangarh news अगर आपसे पूछा जाए कि एक मोटसाइकिल पर कितने लोग एक साथ सफर कर सकते हैं तो ज्यादातर लोगों का जवाब होगा दो या तीन. हालांकि दो से ज्यादा लोगों का एक बाइक पर चलना हादसे को न्योता देना होगा. मगर यदि आपसे कहा जाए कि एक मोटरसाइकिल (Motorcycle) पर आधा दर्जन लोग सवार होकर सफर कर सकते हैं तो आप यकीनन आश्चर्य में पड़ जाएंगे, हैरान हो जाएंगे.
ऐसे ही एक मामला जालोर जिले के बिशनगढ़ में एक मोटरसाइकिल पर पांच सवारी लोगों के सवार होकर सफर करने का मामला सामने आया है. यहाँ मामले है जालोर जिले के बिशनगढ़ बस स्टैंड से गुजर रहे इस बाइक चालक ने लापरवाही की हदें पार कर दी। जानकारी के अनुसार एक बाईक चालक ने अपनी की जान जोखिम में डालकर अपने परिवार के साथ में गुज़र नज़र आ आए। बाइक पर चालक सहित कुल पांच सवारी बैठकर रखी गई थी ।
यहाँ घटना दोपहर के करीबन 2 बजे की है। दोपहर में इन दिनों में गर्मी भी अधिकतर पडीं रही है और दूसरी तरफ बिशनगढ़ क्षेत्र में बाइक पर 5 लोगों एक साथ में सवार देखे जा सकते हैं। और सबसे खास बात यहाँ है कि बिना हेलमेट पहने ही चालक बाइक चलाते हुए नजर आते हैं। वहीं दूसरी तरफ हादसों का अंदेशा बढ़ रहा है। कई बार दुर्घटनाएं भी घटित हो चुकीं हैं। हादसों में बाइक सवारों की मौत की लगातार सामने आ रही घटनाओं के बाद भी जिम्मेदार लोग कोई सबक नहीं ले रहे हैं। यहाँ मामला शनिवार को दोपहर में एक बाइक सवार ने तो बाइक पर चार बच्चे बैठाए थे, और अगर उनके गिरने का अंदेशा बना था। जिससे बड़ी घटनाओं होती रहा गया है।
इस बाइक वाले ने जान जोखिम में डालकर यात्रा किया
इस बाइक चालक को अपने परिवार के लोगों की भी परवाह नहीं है इस प्रकार से लापरवाही कर रहे बाइक चालकों पर कार्रवाई होना आवश्यक है जो स्वयं के साथ साथ दुसरो की जान भी जोखिम में डालकर चलते हैं अगर समय रहता काईवाही नहीं किया गया तो फिर कभी बड़ा हादसा हो सकता है इस वक्त हादसा टला गया है फिर भी काईवाही जरूर है।
अब नया अंदाज़ में खबर
"jalore news today live"
"jalore news teacher name"
"jalore news whatsapp group link"
"jalore news rajasthan patrika epaper"
"jalore news school"
"jalore news video"
"jalore news channel"
"jalore news twitter"
"jalore news rajasthan"
"rajasthan jalore news"
"surana jalore news"
"sayla jalore news today"
"rajasthan jalore news live"
"dainik bhaskar jalore news"
"rajasthan patrika jalore news"
"rajasthan jalore news in english"
"rajasthan jalore news today"
"jila jalore news"
"rajasthan patrika sirohi jalore news today"
"jalore rajasthan news"
"jalore school news"
"jalore live news"
"jalore ki news"
"jalore accident news"
"jalore surana news"
"jalore district news"
"jalore accident news today"
"jalore patrika news paper today"
"jalore student death news"
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें