गुजरात ATS को मिली बड़ी सफलता। ISIS से संपर्क मामले गुजरात के सूरत की महिला समेत श्रीनगर के 4 लोगो को किया गया गिरफ्तार
![]() |
Big-success-for-Gujarat-ATS-4-people-from-Srinagar-arrested-including-woman-from-Surat-Gujarat-in-connection-with-ISIS |
गुजरात ATS को मिली बड़ी सफलता। ISIS से संपर्क मामले गुजरात के सूरत की महिला समेत श्रीनगर के 4 लोगो को किया गया गिरफ्तार
गुजरात अहमदाबाद पत्रकार संजीव राजपूत जीएनए
अहमदाबाद ( 11 जुन 2023 ) गुजरात ATS को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है जिस में पिछले 2 दिनों से चल रहे गुप्त ऑपरेशन में पाकिस्तान के संगठन से जुड़े एक महिला समेत 5 लोगो को गिरफ्तार किया है।
गुजरात एंटी टेरीरिस्ट स्कॉड (ATS) को गुजरात के पोरबंदर से बड़ी कमियाबी हाथ लगी है। पिछले 2 दिनों से गुप्त ऑपरेशन के तहत पोरबंदर में डेरा जमाए बैठी थी। ATS को मिली सूचना के आधार पर आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट ऑफ खोरासान प्रोविन्स यानी कि ISKP के साथ जुड़े 3 युवक गुजरात के पोरबंदर दरियाई सिमा से भारत छोड़ने की योजना बना रहे है।
यह तीनों ईरान होकर इस्लामिक अमीरात ऑफ अफ़ग़ानिस्तान जाने वाले थे। इस सूचना के आधार पर गुजरात ATS की टीम ने 9 तारीख को सुबह पोरबंदर रेलवे स्टेशन पर अपनी नजर रखी और तीनों युवकों को पहचान कर पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। पकड़े जाने वाले युवक के नाम उबेद नासिर मीर, हनान हयात शॉल, और मोहमद हाजिम शाह जो श्रीनगर के रहनेवाले है। पूछताछ के चलते इस नेटवर्क में गुजरात के सूरत की महिला सुमेराबानू मोहमद हनीफ मलेक का नाम सामने आया है जो 103 बेग ए फिझा एपार्टमेंट में रहती है उस के भी तार यह आतंकी संगठन से जुड़े होने पर ATS ने सुमेरा के घर छापा मार उसे गिरफ्तार कर लिया है।
सुमेरा के घर से ISKP संगठन से जुड़ी काफी सामग्री पाई गई है। इन सभी के खिलाफ अनलोकुम एक्टिविटीज प्रीवेंशन एक्ट 1967 की धारा के तहत मामला दर्ज किया गया है और श्रीनगर के जुबेर अहमद मुन्शी की खोज जारी है। पिछले सालों से गुजरात ATS पूरी तरह से सक्रिय होते हुए ड्रग्स तस्करी एवम और कई गुनाह कोमें कामयाब होती आइ है और इस बार भी SOG एवम सूरत पुलिस के संगठन के चलते एक बड़ी कामयाबी उनके हाथ लगी है और यह गुप्त ऑपरेशन को पूरा किया गया है।
सूत्रों के मुताबिक आईजी रेंज तक के आला अफसर इस चल रहे ऑपरेशन में जुड़े थे और गुजरात मे आतंकी रैकेट का पर्दाफाश करने में सफलता हांसिल की है। गुजरात के गृहमंत्री हर्ष संघवीने भी ATS और गुजरात पुलिस को इस बड़ी कामयाबी के चलते बधाई दी है और ATS टीम को सराहा है।
मोबाइल फोन, टैबलेट और धारदार हथियार बरामद
उन्होंने कहा, 'सूचना के आधार पर गुजरात एटीएस और सूरत अपराध शाखा ने सुमेरा मालेक के घर पर छापा मारा और वहां से 'वॉयस ऑफ खुरासान' जैसे कई कट्टरपंथी प्रकाशन जब्त किए। सुमेरा ने खुलासा किया कि वह अपने हैंडलर के संपर्क में थी और जुबेर के साथ घनिष्ठ संबंध में थी।' डीजीपी ने कहा कि पोरबंदर से हिरासत में लिए गए तीन लोगों के पास से उनकी व्यक्तिगत पहचान से संबंधित कई दस्तावेज और डिजिटल संचार के लिए इस्तेमाल की जाने वाली सामग्री जैसे मोबाइल फोन, टैबलेट और धारदार हथियार बरामद किए गए हैं। पुलिस ने बताया कि आरोपी जुबेर अहमद मुंशी को पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं।
मछली पकड़ने वाली नौका में बैठने का दिया गया था निर्देश
एटीएस ने एक विज्ञप्ति में कहा कि जब आरोपियों के क्लाउड स्टोरेज को एक्सेस किया गया, तो आईएसकेपी बैनर के साथ उनकी तस्वीरें, उन्हें निष्ठा की प्रतिज्ञा देते हुए एक नेता के वीडियो, उनके नेता की ऑडियो क्लिप और अन्य आपत्तिजनक फाइलें बरामद की गईं। इसमें कहा गया है कि तीनों को उनके हैंडलर अबू हमजा ने पोरबंदर पहुंचने और मछुआरों के रूप में मछली पकड़ने वाली नौका में बैठने और दिए गए जीपीएस लोकेशन तक पहुंचने के लिए नाव के कप्तान का इस्तेमाल करने का निर्देश दिया था। पुलिस ने बताया कि वहां से उन्हें एक जहाज पर ईरान ले जाया जाना था और अफगानिस्तान के लिए फर्जी पासपोर्ट मुहैया कराए जाने थे और हेरात के रास्ते खुरासान पहुंचना था।
गृह राज्य मंत्री ने की एटीएस और अपराध शाखा की प्रशंसा
गृह राज्य मंत्री हर्ष सांघवी ने इस अभियान के लिए एटीएस और सूरत अपराध शाखा की तारीफ की और कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के नेतृत्व में सरकार आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि यह गुजरात पुलिस के लिए एक बड़ी सफलता है। पूरे मामले की गहनता से जांच की जाएगी।
12 दिन पहले MP में पकड़े गए थे तीन संदिग्ध पोरबंदर से पहले 26-27 मई को NIA और मध्यप्रदेश ATS ने एक जॉइंट ऑपरेशन चलाया था। जिसमें मध्यप्रदेश से तीन लोगों को अरेस्ट किया गया था। तीनों पर ISIS से जुड़े आतंकी मॉड्यूल पर काम करने का आरोप है। टीम ने जबलपुर में 13 जगहों पर छापेमारी की थी।
धारदार हथियार और गोला-बारूद बरामद
MP में अरेस्ट किए गए इन तीनों की पहचान सैयद ममूर अली, मोहम्मद शाहिद और मोहम्मद आदिल खान के तौर पर की गई थी। इनके पास से धारदार हथियार, आपत्तिजनक कागजात, गोला-बारूद और डिजिटल टूल बरामद हुए थे, जिन्हें जब्त कर लिया गया था।
JALORE NEWS
नया अदाजा में
सिरोही जालोर की ताजा खबर
राजस्थान की ताजा खबर
जालोर की तहसील से जुडी खबर
काईम खबर के साथ
today जालोर न्यूज़ आज तक
Job की ताजा खबर अन्य खबर के साथ
देश विदेश की खबर
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें