SAYLA NEWS सायला संविदा कर्मी की करंट लगने से मौत का मामला, पोस्टमार्टम करवाने के लिए बनीं सहमत
![]() |
Case-of-death-of-Sayla-contract-worker-due-to-electrocution-agreed-to-get-postmortem-done |
SAYLA NEWS सायला संविदा कर्मी की करंट लगने से मौत का मामला, पोस्टमार्टम करवाने के लिए बनीं सहमत
यहाँ उपस्थित थे
नियम विरुद्ध निजी कार्मिक को चढ़ाया
जानकारी के अनुसार डिस्कॉम की 33केवी हाईटेंशन लाइन पर डिस्कॉम के कार्मिक से ही कार्य करवाया जाता है। इसके लिए पूर्व लिखित में शटडाउन लेकर एवं पूर्ण सुरक्षा संसाधन के साथ कार्य किया जाता है। लेकिन सोमवार को डिस्कॉम एईएन एवं जेईएन द्वारा मगनाराम को घर से बुलाकर नियमविरूद्ध विधुत पोल पर कार्य के लिए चढाया गया। जो बिना लिखित शटडाउन व अनुभव के अभाव में करंट लगने से नीचे गिर गया। जिसकी बाद में मौत हो गईं।
एसडीएम - एएसपी ने की वार्ता
युवक की करंट से मौत के बाद उम्मेदाबाद में धरना प्रदर्शन की सूचना पर जालोर एसडीएम दौलतराम चौधरी, एएसपी रामेश्वरलाल व डिप्टी रतनाराम देवासी मौके पर पहुंचे। साथ ही घटना की जानकारी लेकर उचित कार्यवाही का भरोसा दिलाया। लेकिन परिजन व समाजबंधु परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी, परिजनों को 50 लाख की आर्थिक सहायता राशि एवं दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने समेत अन्य मांगों पर अड गए। बाद में परिवार को 18 लाख रुपये की सहायता राशि, परिवार के एक सदस्य को संविदा पर नौकरी व जेईएन को निलंबित करने पर परिजन शव का पोस्टमार्टम करवाने के लिए सहमत हुए तथा शव के पोस्टमार्टम के लिए जालोर रवाना हुए।
मृतकों का नाम
कल विद्युत विभाग में संविदा पर लगे कार्मिक की करंट लगने से हुई थी मौत , मृत्यु होने वाले व्यक्ति का नाम मंगनाराम पुत्र हीराराम जाति मेघवाल उम्र 32 वर्ष निवासी उम्मेदाबाद धोरा उम्मेदाबाद में बिजली के पोल पर लाइट का कार्य करते वक्त करंट आने से वह नीचे गिरने पर अस्पताल लेकर आए डॉ. ने मृत घोषित किया।
JALORE NEWS
नया अदाजा में
सिरोही जालोर की ताजा खबर
राजस्थान की ताजा खबर
जालोर की तहसील से जुडी खबर
काईम खबर के साथ
today जालोर न्यूज़ आज तक
Job की ताजा खबर अन्य खबर के साथ
देश विदेश की खबर
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें