JALORE NEWS मेले एवं त्योहारों में भाईचारा एवं सौहार्द की परंपरा को बनाये रखें-जिला मजिस्ट्रेट
District-level-peace-committee-meeting-organized |
जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित - District level peace committee meeting organized
पत्रकार श्रवण कुमार औड़
जालोर ( 27 जुन 2023 ) JALORE NEWS जिला मजिस्ट्रेट निशान्त जैन ने जिले में आगामी ईद एवं श्रावण मास को मद्देनजर रखते हुए जिला स्तरीय शांति एवं सद्भावना समिति की बैठक आयोजित कर जिले में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के साथ ही त्योहारों को आपसी प्रेम, भाईचारा व सौहार्द से मनाने के लिए सदस्यों से सुझाव मांगे।
जिले में साम्प्रदायिक सौहार्द एवं सामाजिक समरसता बनाये रखने के उद्देश्य से जिला मजिस्ट्रेट निशान्त जैन की अध्यक्षता में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई जिसमें उन्होंने कहा कि जालोर जिले में आपसी प्रेम एवं भाईचारा की परंपरा की तरह ही आगामी आने वाले त्योहारों को भी सौहार्दपूर्ण रूप से मनाते हुए कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने में सहयोग करें। उन्हांने कहा कि जिले में मेलों व त्योहारों में चली आ रही भाईचारा व सौहार्द की परंपरा को बनाये रखें।
जिला पुलिस अधीक्षक मोनिका सेन ने जिले में आगामी दिनों में आने वाले त्योहारों एवं कार्यक्रमों पर जानकारी लेते हुए कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने के समुचित प्रबंधन किये जाने की बात कही। उन्होंने कहा कि त्योहारों के दौरान आपसी प्रेम व भाईचारा बनाये रखने के लिए शांति समिति के सदस्य तथा समाज के प्रबुद्धजन त्यौहारों में आपसी सहभागिता निभाते हुए आपसी समरसता का संदेश दें।
अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेन्द्र प्रसाद अग्रवाल ने शांति समिति के सभी सदस्यों को किसी भी तरह की जानकारी पुलिस व प्रशासन से जुड़े अधिकारियों तक पहुंचाने की बात कही।
इस अवसर पर जालोर उपखण्ड मजिस्ट्रेट दौलतराम चौधरी, थानाधिकारी राजेन्द्र सिंह, शांति समिति के सदस्य वागसिंह, बंशीलाल सोनी, नरेन्द्र कुमार विश्नोई, मनोहर राणा, ममता माली, रामलाल, हाजी सतार खां, राजुसिंह, जोराराम, अनवर खां, हनीफ खां, नारायणसिंह, कमलेश अग्रवाल, लालचन्द सोलंकी, प्रवीण खण्डेलवाल, महेन्द्र, विक्रम कुमार सेन, हुसैन शाह, विनोद कुमार चौधरी, श्याम सुन्दर अग्रवाल, प्रभुराम देवासी, आसिफ शाह, ममता जैन, मोहित कुमार, छगनलाल, सुरेश सोलंकी, दिनेश जीनगर, जालमसिंह, कमलेश कुमार, इकबाल अली, अम्बालाल माली, हडमानाराम व अनवर खान सहित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें