RANIWADA NEWS बच्चों को पिलाई गई दो बूंद जिंदगी की
![]() |
Children-were-given-two-drops-of-life |
RANIWADA NEWS बच्चों को पिलाई गई दो बूंद जिंदगी की
पत्रकार टीकम पाल रानीवाडा़
रानीवाड़ा ( 24 जुन 2023 ) उपखंड मुख्यालय रानीवाड़ा में ब्लांक चिकित्सा अधिकारी डॉ बाबूलाल राजपुरोहित के नेतृत्व में शहर के सीएससी व आंगनवाड़ी केन्द्रों पर बच्चों को पोलियो की दो बूंद पिलाकर अभियान का शुभारंभ किया गया। नट बस्ती रानीवाड़ा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता जानवी परमार ने बच्चों के अभिभावकों को जागरूक करते हुए बताया कि भारत पोलियो मुक्त हो चुका है लेकिन कुछ देशों में पोलियो अब भी है। लिहाजा इसके फिर से लौटने की आशंका बनी रहती है। इसी वजह से सघन पल्स पोलियो अभियान चलाया जा रहा है ताकि किसी भी हालत में इसे अपने देश में पुनः न लौटने दिया जाए। इस अवसर एएनएम परमेश्वरी,आशा विमला कुमारी, कार्यकर्ता लीला देवी समेेंत स्वास्थ्य विभाग के कर्मी भी मौजूद थे।
RANIWADA NEWS Children were given two drops of life
RANIWADA (June 24, 2023) Under the leadership of Block Medical Officer Dr. Babulal Rajpurohit, the campaign was started by giving two drops of polio to the children at the CSC and Anganwadi centers of the city at subdivision headquarters Raniwada. Nat Basti Ranivada Anganwadi worker Janvi Parmar while making aware the parents of children said that India has become polio free but polio is still there in some countries. Therefore, there is a possibility of its return again. For this reason, an intensive pulse polio campaign is being conducted so that it is not allowed to return to our country under any circumstances. On this occasion, ANM Parameshwari, Asha Vimla Kumari, worker Leela Devi Sament and health department personnel were also present.
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें