JALORE NEWS धोखाधडी के मामले में लम्बे समय से फरार आरोपी के विरूद्ध कार्यवाही
![]() |
Proceedings-against-the-absconding-accused-in-the-case-of-fraud |
JALORE NEWS धोखाधडी के मामले में लम्बे समय से फरार आरोपी के विरूद्ध कार्यवाही
पत्रकार श्रवण कुमार औड़
जालोर ( 25 जुन 2023 ) JALORE NEWS जालोर जिले में आहोर क्षेत्र के नौसरा थाना द्वारा जिले में वांछित अपराधियों के विरुद्ध गिरफ्तारी अभियान के तहत् एक आरोपी फाईनेस शुदा ट्रेक्टरों को शपथ पत्र पर खरीदकर किश्त नही भरकर ट्रेक्टरों को हडप कर धोखधडी के 01 आरोपी को किया गिरफ्तार l
श्रीमती मोनिका सैन जिला पुलिस अधीक्षक जालोर के निर्देशानुसार जिले में वांछित अपराधियों के विरुद्ध गिरफ्तारी अभियान के तहत श्री रामेश्वरलाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जालोर एवं श्री भुपेन्द्रसिंह वृताधिकारी वृत आहोर के सुपरविजन में श्री मनीष सोनी थानाधिकारी नौसरा के नेतृत्व में गठित टीम श्री देवाराम सउनि मय जाब्ता द्वारा आज दिनांक 25.06.2023 को थाना हाजा पर फाईनेंससुदा ट्रेक्ट्रर को शपथपत्र पर खरीदकर फाइनेन्स किश्त नही भरकर ट्रेक्ट्रर को हडप कर धोखाधडी करने के संबंध में दर्ज प्रकरण संख्या 15 दिनॉक 06.03.2022 धारा 420, 406 भादस में लंबे समय से फरार आरोपी होशियारसिंह पुत्र भीखसिंह जाति राजपुत उम्र 27 साल निवासी कीलवा पुलिस थाना सांचोर जिला जालोर को गिरफ्तार किया गया। मुलजिम के विरुद्ध पुलिस थाना तखतगढ मे प्रकरण संख्या 111 दिनांक 06.7.2022 धारा 420, 120बी भादस, पुलिस थाना साण्डेराव में प्रकरण संख्या 91 दिनांक 02.08.2022 धारा 420, 406, 120बी भादस तथा पुलिस थाना चोहटन एवं जिला सिरोही के थानों में कई प्रकरण दर्ज है।
कार्यवाही पुलिस टीम -
1. श्री देवाराम सउनि 2 श्री लादुराम हैडकानि 144, 3. श्री ओमप्रकाश कानि 183 पुलिस थाना नौसरा ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें