JALORE Cyclone Biparjoy : जालोर में तूफान का असर शुरू, तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश
![]() |
Cyclone-Biparjoy-The-impact-of-the-storm-started-in-Jalore-light-rain-with-strong-winds |
JALORE Cyclone Biparjoy : जालोर में तूफान का असर शुरू, तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश
पत्रकार श्रवण कुमार औड़
JALORE Cyclone Biparjoy जालोर ( 16 जुन 2023 ) Rajasthan weather update : गुजरात में कच्छ के भीतरी क्षेत्रों में ताबाही मचा रहा चक्रवाती तूफान बिपरजॉय राजस्थान में 16 जून देर रात प्रवेश करने से पहले ही चक्रवात की स्थिति से हटकर डीप डिपरेशन में तब्दील हो जाएगा। मौसम विभाग का कहना है कि हवाओं की रफ्तार 70 किलोमीटर प्रति घंटे तक रह सकती है और पांच जिलों में रेड अलर्ट की स्थिति बरकरार रहेगी। राजस्थान में भारी से अति भारी बारिश का दौर दो से तीन दिन तक दिखाई देगा और 20 जून के बाद माना जा सकता है कि बिपरजाॅय राजस्थान से रवाना हो गया।
बिपरजॉय चक्रवात तूफान अरब सागर से निकल कर गुजरात तट से गुरुवार देर रात को टकराया था. इसके बाद धीरे-धीरे यह तूफान अब राजस्थान की तरफ बढ़ रहा है, जिसका असर भी दिखने लगा है. राजस्थान की सीमा से करीबन 200 किमी दूर जालोर जिले के गांवों में पिछले दो दिनों से लगातार तेज हवा चलने के साथ बारिश का दौर जारी है. शुक्रवार रात को तूफान के सांचौर क्षेत्र तक पहुंचने का अनुमान है.हल्की बारिश के साथ तेज हवाएं :गुरुवार को गुजरात क्षेत्र के सटे सांचौर और चितलवाना के गांवों में तेज हवा चलने के साथ ही आसमान में बादल छाए रहे. शुक्रवार को भी कई क्षेत्रों में तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश हुई. इस तूफान के असर को देखते हुए प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड में आ गया है. जिला कलेक्टर निशांत जैन ने भी सांचौर और चितलवाना क्षेत्र के अधिकारियों के साथ बैठक लेकर दिशा-निर्देश दिए हैं.
प्रशासन ने कसी कमर :
सांचौर ओएसडी पूजा पार्थ ने बताया कि सांचौर क्षेत्र गुजरात का सटा हुआ इलाका है. गुजरात की तरफ से चक्रवात के आने के चलते बॉर्डर क्षेत्र के गांवों में प्रशासन की टीमें पूरी तरह से मुस्तैद हैं. उन्होंने बताया कि तूफान की संभावना को देखते हुए गुरुवार को सांचौर और चितलवाना उपखंड स्तर के अधिकारियों बैठक आयोजित करके मुख्यालय पर रहने के निर्देश दिए हैं. साथ ही प्रशासन की ओर से भी एसडीआरएफ सहित सभी प्रकार की तैयारियों की गई हैं ताकि इस विपदा में ज्यादा नुकसान नहीं हो.
बाड़मेर में रेड अलर्ट :
इसके अलावा बाड़मेर, सिरोही के आबू रोड सहित अन्य क्षेत्रों में भी आंधी-बारिश का दौर जारी है. तेज हवाओं के कारण कई घरों के छप्पर तो कहीं बिजली के खंभे गिर गए. तूफान को देखते हुए बाड़मेर में रेड अलर्ट जारी किया गया है. ऐसे में प्रशासन के साथ ही एनडीआरएफ, सेना के जवान और क्विक रिस्पॉन्स टीम को भी तैनात किया गया है.
मौसम विभाग की जानकारी
शनिवार, 17 जून 2023
सूर्य: सूर्योदय 05:49, सूर्यास्त 19:32.
चंद्रमा: चंद्रोदय 04:46, चंद्रास्त 19:02, चंद्रमा चरण: वर्धमान ढलते वर्धमान ढलते
जियोमैग्नेटिक क्षेत्र: अस्थिर
पराबैंगनी सूचकांक: 1,8 (कम)
रात
00:01 से 06:00 तक
बारिशहवा के तापमान: +27...+28 °C
मौसम चरित्र और मौसम की स्थिति का पूर्वानुमान:बारिश
दक्षिण - पूर्वहवा: ताजा हवा, दक्षिण - पूर्व, गति 25-29 किमी / घंटा
हवा का झोंका: 47 किमी / घंटा
सापेक्ष आर्द्रता: 85-89%
बादल: 100%
वायु - दाब: 976-980 एचपीए
राशि की वर्षा: 8,1 मिलीमीटर
दृश्यता: 60-96%
सुबह
06:01 से 12:00 तक
आंधीहवा के तापमान: +27 °C
मौसम चरित्र और मौसम की स्थिति का पूर्वानुमान:आंधी
दक्षिण - पूर्वहवा: तेज़ हवातेज़ हवा, दक्षिण - पूर्व, गति 25-47 किमी / घंटा
हवा का झोंका: 76 किमी / घंटा
सापेक्ष आर्द्रता: 86-89%
बादल: 100%
वायु - दाब: 977 एचपीए
राशि की वर्षा: 6,7 मिलीमीटर
दृश्यता: 45-80%
दोपहर
12:01 से 18:00 तक
बारिशहवा के तापमान: +27...+28 °C
मौसम चरित्र और मौसम की स्थिति का पूर्वानुमान:बारिश
दक्षिणीहवा: आंधीआंधी, दक्षिणी, गति 50-72 किमी / घंटा
हवा का झोंका: 112 किमी / घंटा
सापेक्ष आर्द्रता: 82-92%
बादल: 100%
वायु - दाब: 972-977 एचपीए
राशि की वर्षा: 73,9 मिलीमीटर
दृश्यता: 10-46%
शाम
18:01 से 00:00 तक
आंधीहवा के तापमान: +26 °C
मौसम चरित्र और मौसम की स्थिति का पूर्वानुमान:आंधी
दक्षिणीहवा: आंधीआंधी, दक्षिणी, गति 61-72 किमी / घंटा
हवा का झोंका: 104 किमी / घंटा
सापेक्ष आर्द्रता: 91-93%
बादल: 100%
वायु - दाब: 971-973 एचपीए
राशि की वर्षा: 73,9 मिलीमीटर
दृश्यता: 14-22%
कहां कितनी बारिश की संभावना (अलर्ट के हिसाब से)
17 जून को बाड़मेर, जालोर, पाली और जोधपुर में रेड अलर्टः 200 एमएम से अधिक17 जून को नागौर, जैसलमेर, अजमेर, राजसमंद, भीलवाड़ा, उदयपुर, सिरोही और टोंक में ऑरेंज अलर्टः 115 से 204 एमएम के बीच
17 जून को बीकानेर, चूरू, सीकर, जयपुर, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़, डूंगरपुर और बांसवाड़ा में यलो अलर्टः 64 से 115 एमएम के बीच
18 जून को अजमेर, नागौर, सीकर, पाली, भीलवाड़ा, बूंदी, टोंक, सवाईमाधोपुर में ऑरेंज अलर्टः 115 से 204 एमएम के बीच
18 जून को जयपुर, जोधपुर, चूरू, दौसा, अलवर, करौली, सीकर, झुंझुनूं, चित्तौड़गढ़, राजदमंद में यलो अलर्टः 64 से 115 एमएम के बीच
-----------------------------------------------------------
चक्रवाती तूफान ‘‘बिपरजॉय’’ को लेकर श्रम राज्य मंत्री ने की आमजन से सुरक्षित व सतर्क रहने की अपील
राज्य के श्रम राज्य मंत्री सुखराम विश्नोई ने अति प्रचण्ड चक्रवाती तूफान ‘‘बिपरजॉय’’ को लेकर आमजन से सुरक्षित व सतर्क रहने की अपील की है।
श्रम मंत्री ने कहा कि मौसम विभाग के अनुसार अति प्रचण्ड चक्रवाती तूफान ‘‘बिपरजॉय’’ को लेकर जालोर जिले में 16 व 17 जून को रेड अलर्ट जारी किया गया है जिससे तेज हवा व अत्यधिक भारी बारिश का अनुमान है।
उन्होंने आमजन से विशेष अनुरोध किया है कि 16 व 17 जून को तब तक घरों में रहें तथा बाहर नहीं जायें। यदि घर से बाहर जाना आवश्यक है तो बच्चों को साथ में लेकर नहीं जाये। पशुओं को पेड़ों के नीचे नहीं बांधकर सुरक्षित स्थानों पर बांधे। टीन शेड को बांध कर रखें तथा चारे के लिए आवश्यक प्रबंधन सुनिश्चित करें।
उन्हांने प्रशासन द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करने के साथ ही आमजन को सावधानी बरतने व सुरक्षित रहने का आग्रह किया।
-------------------------
चक्रवाती तूफान ‘‘बिपरजॉय’’ को लेकर जिला कलक्टर ने की आमजन से सुरक्षित व सतर्क रहने की अपील
जिला कलक्टर निशान्त जैन ने अति प्रचण्ड चक्रवाती तूफान ‘‘बिपरजॉय’’ को लेकर आमजन से सुरक्षित व सतर्क रहने की अपील की है।
मौसम विभाग से प्राप्त जानकारी अनुसार शुक्रवार देर शाम तूफान जालोर जिले में प्रवेश करेगा एवं पूरे जिले में रेड अलर्ट घोषित किया गया है। तूफान के प्रभाव के चलते पूरे जिले में अगले 48 घंटे में अत्यधिक भारी वर्षा को लेकर चेतावनी जारी की गई है।
जिला कलक्टर ने सभी उपखण्ड अधिकारियों, तहसीलदारों, विकास अधिकारियों, विद्युत विभाग, जलदाय विभाग, पुलिस, सार्वजनिक निर्माण विभाग, रसद विभाग, सिविल डिफेंस, एसडीआरएफ, होमगार्ड टीमों को अलर्ट रहते हुए पूरी मुस्तैदी से राहत एवं बचाव कार्यों में जुट जाने के निर्देश दिए है।
उन्होंने आमजन से विशेष अनुरोध किया है कि तूफान के दौरान तब तक घरों में रहें, जब तक बारिश का प्रभाव समाप्त न हो। बड़े पेड़ों, कच्चे मकानों व भवनों के नीचे शरण न लें तथा बिजली के खंभों से दूर रहे। सामाजिक कार्यक्रम का आयोजन नहीं करें तथा अपने मोबाईल की बैटरी पूरी तरह चार्ज रखें तथा संकट की स्थिति में अपने निकट सरकारी कर्मचारी यथा- ग्राम विकास अधिकारी, पटवारी, बीट कांस्टेबल, सरपंच आदि से सम्पर्क कर सुरक्षित स्थानों पर शरण लें। उन्होंने आमजन से सावधानी बरतने व सुरक्षित रहने की आग्रह किया।
-------------------------
जानें कैसी है तूफान की स्थिति
आपको चक्रवात तूफान बिपरजॉय की स्थिति की जानकारी देते चलें तो, तूफान की स्पीड बहुत कम हो गई है। अब यह 12KM प्रतिघंटा की स्पीड से आगे बढ़ रहा है। साइक्लोनिक स्ट्रॉर्म से डीप डिप्रेशन में बदलने के बाद इसकी इंटेंसिटी भी लगातार कम हो रही है। इसके कम तबाही मचाने के अनुमान है।
20 जून तक दिखेगा असर
मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान में प्रवेश करने के साथ ही बाड़मेर, जालोर, उदयपुर के कुछ इलाके, सिरोही और पाली में देर रात या 17 जून की अल सुबह भारी से अति भारी बारिश दर्ज हो सकती है। उधर, 48 घंटे के भीतर उदयपुर और जोधपुर संभाग में बारिश की जोर रहेगा। उसके बाद बिरपजाॅय आगे की तरफ बढ़ेगा। 18 जून को यह अजमेर और जयपुर संभाग पर भी असर दिखाएगा, वहां भी कुछ इलाकों में भारी से अति भारी बारिश हो सकती है। 19 जून को जयपुर संभाग के कुछ इलाके और 20 जून को कोटा व भरतपुर संभाग में बिपरजाॅय का असर दिखाई देगा।
-------------------------
जालोर आज शाम को पहुंचेंगे तूफानी चक्रवात बिपरजॉय, असर दिखने शुरू हुआ
तूफानी चक्रवात बिपरजॉय की रात 12 बजे के बाद में राजस्थान में एंट्री हो गई। इस तूफान ने गुजरात से बाड़मेर बॉर्डर से प्रदेश में प्रवेश किया गया है । इसके बाद बाड़मेर, सिरोही, पाली, जैसलमेर, जोधपुर और जालोर में मौसम बदल गया और तेज हवाओं के साथ बारिश हुई। प्रदेश में अब अगले दो दिन तक इसका असर रहने की आशंका है और कई जगहों पर भारी बारिश हो सकती है।
जालोर शहर में सुबह 11 बजे के बाद से तेज हवा चलने के साथ हल्की बारिश शुरू हुई है । इसके बाद पूरी रात रुक रुक कर तेज हवाएं चलती रही। रात को जैसे ही तेज हवाएं चलने शुरू हो गई तो शहर के धोराढाल सहित कई इलाकों में पूरी रात बिजली कटौती भी हो गया है । हालांकि रात में तूफान का कोई खास असर तो नहीं दिखा, लेकिन फिर भी कहीं जगह पर बूंदाबांदी शुक्रवार को सुबह 11 बजे शुरू हुई बारिश । वही शुक्रवार को सुबह से आसमान में सवेरे बादल छाए नजर आए। वही भीनमाल, रानीवाड़ा, बागौडा, साचौर, आहोर सहित अन्य क्षेत्रों में सुबह जल्दी से इसका असर दिखाई देने शुरू हो गया था।
48 घंटे तक भारी से अति भारी बारिश
मौसम केन्द्र जयपुर के निदेशक आर.एस. शर्मा ने बताया कि बिपरजॉय से जुड़ी ताजा रिपोर्ट देखें तो गुजरात से निकले के बाद बिपरजाॅय देर रात राजस्थान में प्रवेश करेगा। उस दौरान यह कमजोर होकर डीप डिपरेशन की स्थिति में आ जाएगा। उस सिस्टम को चक्रवात नहीं का जा सकेगा। हालाकि राजस्थान में बाड़मेर-जालोर में प्रवेश करने के दौरान उदयपुर संभाग के ऊपरी हिस्से के इलाकों में तेज हवाओं का जोर रहेगा, जिसके चलते विद्युत तंत्र और पेड़ों को नुकसान पहुंच सकता है। भारी से अति भारी बारिश का दौर अगले 48 घंटे तक रुक-रुक कर जारी रहने की संभावना है।
तीन दिन तक रह सकता है असर
प्रदेश के गुजरात से लगते जिलों समेत जोधपुर, नागौर, चूरू और अजमेर जिलों में तूफान का असर 16 व 17 जून को दिखाई दे सकता है। सैटेलाइट रिमोट सेंसिंग डेटा के अनुसार शुक्रवार, शनिवार और रविवार को तीन दिन तक इसका असर रह सकता है। इस दौरान भारी बारिश हो सकती है। यह तूफान अरावली की पहाड़ियों से टकराएगा, जिसके बाद इन क्षेत्रों में अच्छी बारिश हो सकती है।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें