व्यापारी व व्यापारी के पुत्री के साथ मारपीट व छेड़छाड़ी की घटना के मामले को लेकर सौंपा ज्ञापन
Memorandum-submitted-regarding-the-incident-of-assault-and-molestation-with-businessman-and-businessman-s-daughter |
व्यापारी व व्यापारी के पुत्री के साथ मारपीट व छेड़छाड़ी की घटना के मामले को लेकर सौंपा ज्ञापन
पत्रकार श्रवण कुमार औड़
जालोर ( 16 जून 2023 ) दी जनरल मर्चेंट एसोसिएशन जालौर द्वारा जिला कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक को प्र.सू.रि.सं. 190/2023, पुलिस थाना कोतवाली जालोर में मुलजिमान की गिरफ्तारी व वीरमदेव चौक से ऐसे अपराधियों की हाथ लॉरी हटवाने को लेकर ज्ञापन सौपा।
ज्ञापन में बताया कि कल दिनांक 15.06.2023 की सायं शाहरूख उर्फ कालू व मुज्जफर ने जालोर शहर के व्यापारी की पुत्री के साथ छेडछाड व अभद्रता की तो हमारी ऐसोसिएशन के सचिव कैलाश लखारा ने व लडकी के पिता ने छेडछाड करने वाले लडको के पिता को बुलाकर ओलबा दिया तो तो मुलजिमान शाहरूख व मुज्जफर व अन्य एक व्यक्ति सभी एकराय होकर अनाधिकृत रूप से कैलाशजी लखारा की दुकान के अंदर जबरन हथियार लेकर घुसे व हमारे मर्चेंट एसोसिएशन के सचिव कैलाशजी के साथ मारपीट की तथा कैलाशजी की दूकान में तोड-फोड कर,नुकसान पहुंचाया एवं लूटपाट कर गल्ले से 4700/- रूपये लूटकर ले ली।
मुलजिमान आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्ति हैं तथा इसमें से शाहरूख व मुज्जफर फूलों की हाथ लॉरी वीरमदेव चौक जालोर में गेवनशाह गाजी की दरगाह के बाहर लगाता है तथा वह मुख्य बाजार व सब्जी मण्डी है वहां जालोर की समस्त हिंदू समाज की माताएँ बहने खरीददारी हेतु जाती है तो ऐसे में इस तरह के आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्ति का धर्मिक स्थल के बाहर हाथ लॉरी लगाना उचित नहीं है इसलिए उसे हटाया जावें ।
राजस्थान समेत देश में लव जिहाद की घटनाएं भी बढ रही है, हाल ही में साक्षी मर्डर केस दिल्ली में हुआ व पोक्सों के मामले भी बढ रहे है, जिसमें मुस्लिम युवा, हिंदू लडकियों के साथ छेडछाड व हत्या तक कर चुके है, ऐसे में इस मामले को गंभीरता से लेते हुए उचित कानूनी कार्यवाही करें व मुलजिमान को गिरफ्तार किया गया है, उन्हें रिहा नहीं किया जावें एवं इनकी गैंग में और कौन-कौन लोग है इसकी भी ऐजांच कर कडी कार्यवाही की जावें व गिरफ्तारियां की जावें ताकि जालोर को दिल्ली बनाने से रोका जावें ।
इसके अलावा वीरमदेव चौक में स्थित पुलिस चौकी को स्थायी रूप से पुनः प्रारम्भ की जायें ताकि व्यापारियों एवं मुख्य बाजार से गुजरने वाली बहन-बेटीयो - माताओ की सुरक्षा हो सके तथा उनके साथ मुलजिम शाहरूख व मुज्जफर जैसे मनचले लडके कोई छेडछाड अथवा अन्य कोई घटना कारित नहीं कर सके तथा शहर का माहौल खराब न कर सके।
अतः ज्ञापन प्रस्तुत कर निवेदन है कि हमारे मर्चेंट ऐसोसिएशन के सचिव के साथ मारपीट व हिंदू समाज की बेटी के साथ मुस्लिम युवा शाहरूखा व मुज्जफर द्वारा छेडछाड की गई है, इसलिए इस प्रकरण को गंभीरता से संज्ञान लेकर कडी से कडी -से-कडी कानूनी कार्यवाही, मुलजिमान के विरूद्ध की जावें व प्रकरण का अनुसंधान गंभीरता से किया जावें अन्यथा इन लोगो के हौसले बुलंद होंगे तथा मजबूरन हम व्यापारियों व हिन्दू समाज को इस प्रकरण को लेकर बड़े आंदोलन का रूप देंगे, जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।
इस दौरान अध्यक्ष जालमसिंह नारावत मुख्य सलाहकार महेंद्र मुणोत सचिव कैलाश लखारा वरिष्ठ उपाध्यक्ष कैलाश माहेश्वरी कोषाध्यक्ष गोविंद चौधरी एड़वोकेट सुरेश सोलंकी मोहन प्रजापत ललित पोरवाल महिपाल सिंह हीरालाल कंसारा इंद्र प्रजापत राधेश्याम कंसारा संजय बोराणा केशव व्यास कमलेश सोनी विक्रम सिंह जोधा दिनेश प्रजापत मांगीलाल चौधरी घनश्याम सुंदेशा अभिषेक ठाकुर प्रमोद प्रजापत भवर सुथार सहित कहि व्यापारी गण उपस्थित थे।
वही व्यापारी मंडल के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा गया आज दिनांक 16 जून शुक्रवार को जालौर व्यापार मंडल संस्थान के पदाधिकारी एवं सदस्यों ने वीरमदेव चौक में निर्मित पुलिस चौकी को शुरू करने के लिए जालौर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा। वहीं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय ने वीरमदेव चौक में बनी चौकी को आजही शुरू करवाने का आश्वासन दिया। शंकर सिंह बागेडिया और प्रविण खंडवाल , तथा लालसिंह सहित कई मौजूदा था
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें