JALORE NEWS जिला कलक्टर ने किया निर्माणाधीन महात्मा गांधी टाउन हॉल का निरीक्षण
![]() |
District-Collector-inspected-Mahatma-Gandhi-Town-Hall-under-construction |
JALORE NEWS जिला कलक्टर ने किया निर्माणाधीन महात्मा गांधी टाउन हॉल का निरीक्षण
जालोर ( 24 जुन 2023 ) JALORE NEWS राज्य सरकार की बजट घोषणा के अनुसरण में जालोर शहर में 17 करोड़ की लागत से निर्मित हो रहे महात्मा गांधी टाउन हॉल के निर्माण कार्य का शनिवार को जिला कलक्टर निशान्त जैन ने निरीक्षण किया।
जिला कलक्टर निशान्त जैन ने मुख्यमंत्री बजट घोषणा वर्ष 2021-22 के अन्तर्गत निर्माणाधीन महात्मा गांधी टाउन हॉल का निरीक्षण कर कार्य प्रगति देखी। उन्होंने टाउन हॉल के निर्माणाधीन काॅफ्रेंस हाॅल व पार्किंग एरिया आदि का अवलोकन किया।
उन्होंने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को टाउन हॉल निर्माण कार्य की नियमित माॅनिटरिंग कर पूर्ण गुणवत्ता का ध्यान रखते हुए तय समयसीमा में कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।
इस दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजय कुमार वासु व नगर परिषद आयुक्त दिलीप माथुर सहित सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।
गौरतलब है कि निर्माण किये जाने वाले टाउन हॉल में 550 लोगों की बैठक क्षमता होगी और 100 वाहनों के लिए पार्किंग की भी व्यवस्था रहेगी। इसके साथ ही कॉन्फ्रेंस हॉल का भी निर्माण किया जायेगा।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें