JALORE NEWS भाजपा से टिकिट के दावेदारो चुपी तोड़ो, जनता की खुन पसीने की कमाई वापस दिलाओं
![]() |
BJP-ticket-aspirants-break-the-silence-get-back-the-hard-earned-money-of-the-people |
JALORE NEWS भाजपा से टिकिट के दावेदारो चुपी तोड़ो, जनता की खुन पसीने की कमाई वापस दिलाओं
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 24 जुन 2023 ) राजस्थान विधानसभा के सदस्य बनने हेतु चुनाव लड़ने के लिए भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवारों की लिस्ट लम्बी होती जा रही है ।
जालोर-सिरोही लोकसभा के आठ विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव लड़ने के लिए इच्छुक अभ्यर्थी अभी से अपनी-अपनी तैयारी शुरू कर दी है । अब सवाल यह है कि जनता उनसे पुछ रही है कि हमने हमारे खुन पसीने की कमाई जो विभिन्न सहकारी समितियों में जमा कराई गई थी । उसे कैसे वापस दिलायेगे । इस हेतु प्रत्येक विधानसभा के लिए कमेटियों का गठन किया गया । जो भाजपा के उम्मीदवारों से पहला प्रश्न करेंगी कि हमें भरोसा दिया जाय कि हम चुनाव जीतने के बाद जनता के साथ खड़े रह कर उनके खुन पसीने की कमाई वापस दिलायेगे ।
जालोर-सिरोही लोकसभा क्षेत्र के आठ विधानसभा जालोर, आहोर, भीनमाल, रानीवाडा, सांचोर, सिरोही, रेवदर एवं आबुरोड में भाजपा के संभावित उम्मीदवारों देवजी पटेल, जीवाराम चौधरी, सांवलाराम देवासी, नारायणसिंह देवल, जोगेश्वर गर्ग, मंजू सोलंकी, पार्षद दिनेश बारोट, मंजू मेघवाल, शंकरसिंह पुरोहित, राज के पुरोहित, जगसीराम कोली, श्रवणसिंह राव बोरली, नरिंगाराम चौधरी, टीकमसिंह राणावत, प्रकाश मेघवाल, हेमन्त पुरोहित, लुम्बाराम चौधरी, नारायण पुरोहित, पायल परसरामपुरिया, रक्षा भंडारी, वीरेंद्रसिंह चौहान, ओटाराम देवासी, दिलीपसिंह माडाणी, तीर्थगिरी देवासी, संजय बारोणा, समाराम गरासिया, दुर्गाराम गरासिया, जिला प्रमुख अर्जुनराम पुरोहित सहित सभी नेताओं व बीजेपी के पदाधिकारियों से खास अनुरोध है कि जनता की खुन पसीने की कमाई वापस दिलाने में सक्रिय भूमिका निभाई जावे ।
चुनाव मैदान में आना है ओर चुनाव जीतना है तो आदर्श व संजीवनी सहित अन्य कॉपरेटिव सोसायटी में फंसे करोड़ो रुपयों को जमाकर्ताओं को दिलाने के लिए चुपी तोड़ो और केंद्र सरकार तक जमाकर्ताओं का दर्द पंहुचा कर उनको राहत दिलाओ। ये सोसायटी मल्टीस्टेट होने से इन पर शिकंजा केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह ही कस सकते है। अमित शाह बहुत शीघ्र ही राजस्थान आ रहे है तो उनके सामने यह मुद्दा रखने के लिए प्रदेश अध्यक्ष सी पी जोशी व राज्य के 25 बीजेपी सांसदों को बात कर और उनसे अनुरोध कर लाखो जमाकर्ताओं का दर्द उनके सामने रखकर कोई रास्ता चुनाव से पहले निकाले ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें