शिक्षा शिक्षक संघ जिला जालौर ने सोमवार को जिला कलेक्टर से अपनी समस्याओं को लेकर वार्ता की
Education-Teachers-Association-District-Jalore-held-talks-with-the-District-Collector-on-Monday-regarding-their-problems. |
शिक्षा शिक्षक संघ जिला जालौर ने सोमवार को जिला कलेक्टर से अपनी समस्याओं को लेकर वार्ता की
जालौर ( 6 जून 2023 ) राजस्थान शारीरिक शिक्षा शिक्षक संघ जिला जालौर ने सोमवार को जिला कलेक्टर निशांत जैन से शिष्टाचार भेंट कर अपनी समस्याओं को लेकर वार्ता की। जिला अध्यक्ष चंदनसिंह चंपावत के नेतृत्व में जिला कलेक्टर से मुलाकात करते हुए राजीव गांधी ग्रामीण व शहरी ओलंपिक खेलों में शारीरिक शिक्षक की महती भूमिका दोहरा कार्य होने के कारण पंजीयन का कार्य बाधित हो रहा है। संगठन ने बूथ लेवल अधिकारी लगाए गए शारीरिक शिक्षकों को इस कार्य से मुक्त करने की मांग की है।
उपस्थित शिक्षकों ने बताया कि शारीरिक शिक्षक का मूल कार्य खेल से संबंधित है और ग्रामीण ओलंपिक में पूर्ण मनोयोग से कार्य के लिए बीएलओ का दोहरा कार्य किया जाना परेशानी भरा कार्य है।
संगठन के जिला सचिव गणपतसिंह मंडलावत ने बताया कि जिला कलेक्टर से वार्ता के दौरान विगत वर्ष ओलंपिक खेलों में जालौर जिले का प्रदेश स्तर पर नाम रोशन होने के पीछे जिला कलेक्टर का सराहनीय निर्देशन था जिस पर सभी ने आभार व्यक्त किया। संगठन को समस्याओं के निराकरण के लिए जिला कलेक्टर जैन और मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजय वासु ने आश्वासन प्रदान किया। इससे पूर्व संगठन के पदाधिकारियों ने मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी चुनीलाल परिहार व जिला शिक्षा अधिकारी श्रीराम गोदारा को भी ज्ञापन की प्रति देकर शारीरिक शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं के निराकरण हेतु मांग रखी।
इस दौरान दोलाराम भाटी, अर्जुनसिंह काबावत, दोलाराम रागी, माधोसिंह, जब्बार खान, रणजीत भट्ट, जेठाराम, हीराराम, महावीरसिंह, पूनमसिंह, ओबसिंह, जेताराम, लादूराम, ओमप्रकाश,मदन जोगसन, महबूब खान सहित जिले के शारीरिक शिक्षक उपस्थित थे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें