bhinmal news उप खंड अधिकारी कार्यालय परिसर में किया पौधारोपण
Plantation-was-done-in-the-sub-divisional-officers-office-premises |
bhinmal news उप खंड अधिकारी कार्यालय परिसर में किया पौधारोपण
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 6 जुन 2023 ) bhinmal news विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर स्थानीय उप खंड अधिकारी कार्यालय परिसर में पौधारोपण किया गया ।
मीडिया प्रभारी माणकमल भंडारी ने बताया कि इस अवसर पर पौधारोपण कर उनके संरक्षण की जिम्मेदारी भी तय की गई, ताकि भविष्य में पौधों को कोई नुकसान नहीं पंहुचा सके । पर्यावरण दिवस के अवसर पर अरिहंताणं रक्त सारथी संस्थान की ओर से शहर के विभिन्न स्थानों पर पौधे लगा कर पर्यावरण का संदेश दिया गया ।
इस अवसर पर वगताराम पुरोहित नायब तहसीलदार, नरपतराम जीनगर सहायक प्रशासनिक अधिकारी, सुरेशकुमार विश्नोई सहायक प्रशासनिक अधिकारी, नागरिक कल्याण मंच के अध्यक्ष एवं जिले के वरिष्ठ पत्रकार माणकमल भंडारी, रतनलाल, भरतसिंह भोजाणी, कैलाश जैन, शंकरलाल गहलोत बीएलओ, भानाराम पालीवाल बीएलओ, आनंदकुमार, केवल परमार, श्रवणकुमार बंजारा सहित कई लोग उपस्थित रहे ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें