Raniwada news अवैध खनन के विरुद्ध वन विभाग ने की कार्रवाई
![]() |
Forest-department-took-action-against-illegal-mining |
Raniwada news अवैध खनन के विरुद्ध वन विभाग ने की कार्रवाई
रिर्पोटर टीकम पाल रानीवाडा
रानीवाड़ा ( 9 जुन 2023 ) उपखण्ड क्षेत्र में लगातार हो रहे अवैध खनन के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए जिला उप वन संरक्षक देवेन्द्र सिंह भाटी के सुपरविजन में क्षेत्रीय वन अधिकारी श्रीराम विश्नोई के द्वारा टीम गठित कर वन क्षेत्र जालेरा खुर्द,व दांतवाड़ा में कारवाई करते हुए दो ट्रैक्टर ट्राली कों खनन क्षेत्र से जब्त कर विभागीय एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।
मीडिया को जानकारी देते हुए अधिकारियों ने बताया कि आगे भी अवैध खनन के विरुद्ध लगातार कारवाई जारी रहेगी। इस दौरान वन रक्षक संजय जोशी,गशती दल प्रभारी श्रवण पंचाल,प्रभूराम,महेश कुमार, सुभान खां,मसुराम, रमेश कुमार, नारायण लाल समेंत स्टाफ भी मौजूद थे।
Raniwada news Forest department took action against illegal mining
RANIWADA ( 9 JUNE 2023) Taking action against the continuous illegal mining in the subdivision area, under the supervision of District Deputy Conservator of Forests Devendra Singh Bhati, Regional Forest Officer Shriram Vishnoi formed a team and took action in Jalera Khurd, and Dantwada forest areas. Two tractor trolleys were seized from the mining area and action was taken under the departmental act. Giving information to the media, the officials said that continuous action will continue against illegal mining in the future as well. During this, forest guard Sanjay Joshi, patrol team in-charge Shravan Panchal, Prabhuram, Mahesh Kumar, Subhan Khan, Masuram, Ramesh Kumar, Narayan Lal Sament staff were also present.
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
wa.me/918239224440 और रानीवाडा खबर के लिए सम्पर्क करे Wa.me/917357580155
एक टिप्पणी भेजें