raniwada news महंगाई राहत कैंप के दूसरे दिन भी लोगों में दिखा उत्साह,लाभार्थियों ने राज्य सरकार का जताया आभार
![]() |
People-showed-enthusiasm-on-the-second-day-of-inflation-relief-camp-beneficiaries-expressed-gratitude-to-the-state-government |
raniwada news महंगाई राहत कैंप के दूसरे दिन भी लोगों में दिखा उत्साह,लाभार्थियों ने राज्य सरकार का जताया आभार
पत्रकार टिकम पाल
रानीवाड़ा ( 9 जुन 2023 ) raniwada news राज्य सरकार द्वारा चलाएं जा रहे महंगाई राहत शिविर के दूसरे दिन भी ग्राम पंचायत डूंगरी के लोगों में भारी उत्साह रहा। अलसुबह से ही लोग कैम्प स्थल पर पहुंचने लगे तथा वहां लगी स्टॉल पर रजिस्ट्रेशन करवाया।
कार्यक्रम में निरीक्षण के दौरान उप जिला कलेक्टर व शिविर प्रभारी कुसुमलता चौहान ने आमजन को कैम्प के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ प्राप्त करने की संपूर्ण प्रक्रिया बताईं गईं वहीं यथा राजस्व प्रकरण, भूमि नामांतरण, नाम परिवर्तन, विद्युत मीटर बदलवाने, वृद्धावस्था पेंशन योजना, विकलांगता प्रमाण पत्र बनवाने सहित विभिन्न समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण पाकर आमजन ने राहत महसूस की तथा राज्य सरकार का आभार जताया। कार्यक्रम में कृषक पैलाजाराम को पाइप लाइन हेतु 15000 रूपए और तारबंदी के लिए कृषक जसाराम कों 40000 रुपए प्रशासनिक स्वीकृति हाथों हाथ प्रदान की गई।
इस दौरान कार्यक्रम में शिविर प्रभारी व उप जिला कलेक्टर कुसुमलता चौहान,तहसीलदार रामलाल जाट,बीडीओ नारायण सिंह राजपुरोहित,आर आई बगदाराम राणा,ओके विभाग जोईता राम, डूंगरी सरपंच जबराराम राजपुरोहित, पटवारी सोहनलाल विश्नोई, ग्राम विकास अधिकारी, वार्डपंच, पशुधन सहायक ,आंगनवाड़ी सहायक, कृषि पर्यवेक्षक समेत काफी संख्या में अधिकारी और जनप्रतिनिधि भी मौजूद थे ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
wa.me/918239224440 और रानीवाडा खबर के लिए सम्पर्क करे Wa.me/917357580155
एक टिप्पणी भेजें