BHINMAL NEWS शिखर एकेडमी छात्रावास का हुआ भव्य शुभारम्भ, किया अवलोकन
![]() |
Grand-inauguration-of-Shikhar-Academy-hostel-observed |
BHINMAL NEWS शिखर एकेडमी छात्रावास का हुआ भव्य शुभारम्भ, किया अवलोकन
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 28 जून 2023 ) BHINMAL NEWS स्थानीय मां क्षेमंकरी की तलहटी के पास शिखर एकेडमी छात्रावास का भव्य शुभारम्भ किया गया।
इस दौरान स्वामी दिव्यस्वरूपदास, एडवोकेट माधाराम, डॉ. बाबुलाल चौधरी, नागरिक कल्याण मंच के अध्यक्ष एवं जिले के वरिष्ठ पत्रकार माणकमल भंडारी, मुकेश सोलंकी सहित कई लोगों ने एकेडमी की विभिन्न व्यवस्थाओं का अवलोकन किया।
एकेडमी के डॉयरेक्टर हरचंद चौधरी ने बताया कि नीट एवं जी के लिए प्री फाउंडेशन एवं फाउंडेशन बैच के छात्र-छात्राओं के अध्ययन, रहने के लिए अत्याधुनिक छात्रावास भवन की सुविधा उपलब्ध है । छात्रावास के संचालक मंजीराम चौधरी ने बताया कि छात्रावास में छात्र- छात्राओं के भोजन एवं रहने की उत्तम व्यवस्था की गई है। परिसर में तीन मंजिला भवन में अलग-अलग कमरे, रसोई, हाॅल तथा पास में ही खेल मैदान की सुव्यवस्था होने पर छात्र-छात्राओं को सुरक्षित वातावरण उपलब्ध होगा । इस दौरान वरिष्ठ नागरिक एवं आस पास के गांवों के विभिन्न लोग उपस्थित रहें।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें