JALORE NEWS जिला रावणा राजपूत महासभा एवं छात्रावास का नि:शुल्क पट्टा सौंपा, सभापति का आभार जताया
Handed-over-free-lease-of-District-Ravana-Rajput-Mahasabha-and-Hostel |
JALORE NEWS जिला रावणा राजपूत महासभा एवं छात्रावास का नि:शुल्क पट्टा सौंपा, सभापति का आभार जताया
जालोर ( 28 जुन 2023 ) नगर परिषद सभापति गोविंद टाॅक व भाजपा के जिला कोषाध्यक्ष महेंद्र मुणोत ने जिलाध्यक्ष राजू सिंह राजपुरा, जिला संरक्षक दलपत सिंह आर्य व नगर अध्यक्ष बाबू सिंह परिहार व पूर्व अध्यक्ष मोहब्बत सिंह परिहार को जिला रावणा राजपूत महासभा एवं छात्रावास तथा कालिका माता मन्दिर का नि:शुल्क पट्टा सौंपा।
रावणा राजपूत समाज के नगर अध्यक्ष बाबू सिंह परिहार ने बताया कि पट्टे बनाने के लिए जिला संरक्षक दलपतसिंह आर्य का महत्वपूर्ण योगदान रहा। इनकी बदौलत रावणा राजपूत समाज का वर्षों से लंबित पट्टे का अभिलेख तैयार हो सका।
समाज ने सभापति टॉक व जिला कोषाध्यक्ष मुणोत के सहयोग की प्रशंसा करते हुए उनका आभार जताया है। नि:शुल्क पट्टा मिलने पर जिला रावणा राजपूत महासभा के जिलाध्यक्ष राजू सिंह राजपुरा भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष गजेंद्र सिंह सिसोदिया, जिला रावणा राजपूत युवा महासभा के जिला अध्यक्ष श्रवण सिंह सिसोदिया, जिला संरक्षक बंशी सिंह चौहान व नारायण सिंह चौहान, जिला महामंत्री महेंद्र सिंह नारणावास व मदन सिंह चौहान, पूर्व जिला अध्यक्ष सुशील पाल सिंह, राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान से सम्मानित हनुमान सिंह भाटी, प्रिंसिपल सूरजसिंह इन्दा, पूर्व जिलाध्यक्ष मोहब्बत सिंह परिहार,विजय सिंह सिसोदिया व जबर सिंह दहिया, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अर्जुन सिंह मांगलिया, सुख सिंह सिसोदिया, छोगसिंह चावड़ा, पूर्व नगर अध्यक्ष धन सिंह परमार सहित समाज के प्रमुख जनों ने हर्ष व्यक्त करते हुए आभार जताया है।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें