Bhinmal news भारत विकास परिषद की बैठक में लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय
![]() |
Many-important-decisions-were-taken-in-the-meeting-of-the-India-Development-Council |
Bhinmal news भारत विकास परिषद की बैठक में लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय
पत्रकार माणकमल भंडारी
भीनमाल ( 3 जुन 2023 ) Bhinmal news भारत विकास परिषद स्थानीय शाखा के समस्त प्रकल्प प्रभारियों की बैठक डॉ अक्षय बोहरा के आवास पर रखी गई। उक्त बैठक की अध्यक्षता डॉ अक्षय बोहरा ने कि।
बैठक में निम्नलिखित बिंदुओं पर चर्चा कर महत्वपूर्ण प्रस्ताव लिए गए । पूर्व सत्र वित्तीय वर्ष 2022 - 23 की अंकेक्षण रिपोर्ट का समस्त कार्यकारिणी सदस्यों द्वारा अनुमोदन किया गया । आगामी प्रांत स्तरीय " भारत को जानो प्रतियोगिता का आयोजन स्थानीय शाखा द्वारा करवाने हेतु सर्वसम्मति से प्रस्ताव लिया गया। वित्तीय वर्ष 2023 - 24 की नवीन कार्यकारिणी के शपथ ग्रहण समारोह की तिथि 8 जुलाई सर्वसम्मति से तय की गई । पर्यावरण दिवस 5 जून को परिषद द्वारा पूर्व में रोपित पौधों के संरक्षण एवं देखरेख हेतु कार्यक्रम प्रस्तावित हैं। 8 जुलाई को शाखा स्तर पर हेल्थ कैंप आयोजित करवाने हेतु चर्चा की गई। शाखा की आगामी आम बैठक 11 जून को स्थानीय नीलकंठ महादेव मंदिर में रखी गई ।
मीडिया प्रभारी माणकमल भंडारी ने बताया कि बैठक में ओमप्रकाश खेतावत, डॉ प्रेमराज परमार, नेनाराम चौहान, डॉ अक्षय बोहरा, अशोक धारीवाल, प्रभुराम पांचाल, डॉ भरत सुथार, सुरेश वैष्णव, भरत अग्रवाल, शैलेश दवे, दिनेश जालोरी, महेंद्र शर्मा सहित कई सदस्य उपस्थित रहे ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें