bhinmal news शिक्षकों को बीएलओ के कार्य से मुक्त करने हेतु ज्ञापन सौंपा
![]() |
Memorandum-handed-over-to-teachers-to-free-them-from-the-work-of-BLO |
bhinmal news शिक्षकों को बीएलओ के कार्य से मुक्त करने हेतु ज्ञापन सौंपा
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 7 जुन 2023 ) bhinmal news बीएलओ संघर्ष समिति की बैठक जिलाध्यक्ष की अध्यक्षता में आयोजित की गई ।जिसमें सभी बीएलओ ने चर्चा कर उक्त कार्य से मुक्ति हेतु एक ज्ञापन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम उपखण्ड अधिकारी के मार्फत ज्ञापन देने का निर्णय लिया । बैठक में लिये गये निर्णय के अनुसार सामूहिक रूप से नारेबाजी करते हुए सभी बीएलओ उपखंड मुख्यालय पहुंचे । जहां पर एसडीएम पूनम चौधरी को ज्ञापन देते हुए अपनी बात बतायी व उक्त कार्य से मुक्ति करने के लिए निवेदन किया गया।
बीएलओ जिलाध्यक्ष भानाराम पालीवाल ने बताया कि आयोग के निर्देशानुसार जब अन्य कार्मिक उपलब्ध हैं, तब तक शिक्षकों को उक्त कार्य हेतु नहीं लगाया जावे । जिससे शिक्षण कार्य प्रभावित न हो। बिना नियम के उक्त कार्य मनमानी से करवाना उचित नहीं है। इससे हमको मूल कार्य से दूर होना पड़ रहा है।
यहाँ उपस्थित थे
इस अवसर पर मोहन माली, रामचंद्र जीनगर, गोपालकृष्ण, विजयसिंह, कैलाश जीनगर, खेतारण, बाबुलाल, जामताराम, तगाराम चौहान, डायालाल बालोत, दलपतसिंह उमर, नारायणलाल, बंशीलाल बिश्नोई, जगदीश विश्नोई, अरविंद जीनगर, शिवलाल बंजारा, किशोरसिंह, सूरताराम सिंघल, पुखराज, मोवाराम, लक्ष्मणसिंह, द्वारिकाप्रसाद, बाबुलाल सोलकी, शंकरलाल, किस्तुराराम आचार्य सहित कई बीएलओ उपस्थित थे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें