JALORE news खरीफ सीजन 2022 में लिये गये फसली ऋण चुकारा करने की अंतिम तिथि बढ़ी
![]() |
Indebted-members-will-be-able-to-take-advantage-of-interest-subsidy-by-depositing-outstanding-short-term-loans |
ऋणी सदस्य बकाया अल्पकालीन ऋण जमा कर ब्याज अनुदान का ले सकेंगे लाभ - Indebted members will be able to take advantage of interest subsidy by depositing outstanding short term loans
जालोर ( 7 जुन 2023 ) JALORE news केन्द्रीय सहकारी बैंक लिमिटेड जालोर की सभी ग्राम सेवा सहकारी समितियों के अल्पकालीन फसली ऋणी सदस्यों के लिए राज्य सरकार द्वारा खरीफ सीजन 2022 में लिये गये फसली ऋण की निर्धारित अंतिम देय तिथि को 31 मार्च, 2023 से बढ़ाकर ऋण लेने की तिथि से 12 माह अथवा 30 जून, 2023 जो भी पहले हो, निर्धारित की गई है।
दी जालोर सेण्ट्रल को-ऑपरेटिव बैंक लि. के प्रबंध निदेशक के.के.मीणा ने बताया कि ऐसे कृषक जिनके ऋण लेने की तिथि से 12 माह पूर्ण हो रहे हैं, वे अपना बकाया ऋण संबंधित समिति में शीघ्र जमा करावें तथा ऐसे कृषक सदस्य जिनके द्वारा खरीफ 2022 में फसली ऋण लिया गया हैं, वे कृषक सदस्य 30 जून, 2023 का इंतजार नहीं करते हुए अपना ऋण जमा करावें ताकि राज्य व केन्द्र सरकार द्वारा देय 4 प्रतिशत एवं 3 प्रतिशत ब्याज अनुदान का लाभ उन्हें प्राप्त हो सकें।
उन्होंने ब्याज मुक्त फसली ऋण योजना के संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि ऋण चुकाने की निर्धारित समयावधि ऋण लेने की तिथि से 12 माह अथवा 30 जून, 2023, जो भी पहले हो तक बकाया ऋण का चुकारा करने पर ही किसानों को 4 प्रतिशत एवं 3 प्रतिशत ब्याज अनुदान का लाभ प्राप्त होगा साथ ही जो कृषक सदस्य देय निर्धारित तिथि तक बकाया ऋण जमा करवायेंगे, वे अवधिपार (डिफॉल्टर) होने से बच जायेंगे एवं चालू खरीफ 2023 में पुनः ऋण प्राप्त कर सकेंगे।
उन्होंने फसली ऋण के सभी कृषक सदस्यों को सूचित किया है कि यदि ऋणी कृषक सदस्य द्वारा निर्धारित देय तिथि तक ऋण नहीं चुकाने से ऋण अवधिपार होने की स्थिति में उन्हें 4 एवं 3 प्रतिशत ब्याज अनुदान की छूट प्राप्त नहीं होगी। ऋण अवधिपार हो जाने पर कृषक से ऋण वितरण की दिनांक से ब्याज वसूल किया जायेगा तथा वे कृषक पुनः ऋण प्राप्त करने के लिए पात्रता नहीं रखेंगे। उन्होंने सभी ऋणी सदस्यों से आग्रह किया हैं कि वे बकाया अल्पकालीन फसली ऋण का देय निर्धारित अंतिम तिथि से पूर्व अपना ऋण जमा करावें।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें