भूमि विकास बैंक के प्रतिनिधि 89 सदस्यों के निर्वाचन के लिए प्रस्तावित मतदाता सूची के संबंध में 12 जून तक आपत्तियाँ आमंत्रित
![]() |
Objections-are-invited-till-June-12-regarding-the-proposed-voter-list-for-the-election-of-89-representatives-of-Land-Development-Bank |
भूमि विकास बैंक के प्रतिनिधि 89 सदस्यों के निर्वाचन के लिए प्रस्तावित मतदाता सूची के संबंध में 12 जून तक आपत्तियाँ आमंत्रित
जालोर ( 7 जुन 2023 ) जालोर प्राथमिक सहकारी भूमि विकास बैंक के प्रतिनिधि साधारण निकाय के 89 सदस्यों के निर्वाचन के लिए प्रस्तावित मतदाता सूची, निर्वाचन नोटिस व कार्यक्रम का प्रकाशन 5 जून को किया गया। यदि इस सूची से किसी सदस्य को कोई ऐतराज हो तो वह अपनी आपत्ति मय ठोस सबूत के निर्वाचन अधिकारी अथवा उनके द्वारा अधिकृत व्यक्ति प्रदीप वर्मा, सुपरवाईजर बैंक को बैंक के प्रधान कार्यालय में 12 जून को दोपहर 1 बजे तक प्रस्तुत कर रसीद प्राप्त सकता है।
जालोर सहकारी भूमि विकास बैंक लि. जालोर के सचिव सुनील वीरभान ने बताया कि मतदाता सूची पर प्राप्त आक्षेपों की सुनवाई 12 जून को निर्वाचन अधिकारी द्वारा की जाएगी तथा उनका निस्तारण कर के मतदाताओं की अंतिम सूची का प्रकाशन उसी दिन किया जाएगा। प्रस्तावित मतदाता सूची, निर्वाचन नोटिस, मतदान स्थल, वार्डवार निर्वाचित होने वाले प्रतिधियों की संख्या व निर्वाचन क्षेत्र में सम्मिलित ग्राम पंचायतों की जानकारी बैंक के प्रधान कार्यालय, शाखाओं तथा मतदान स्थलों पर अवलोकनार्थ उपलब्ध है।
उन्होंने बताया कि बैंक के कार्यक्षेत्र में कुल 77 वार्ड है जिसमें कुल 89 प्रतिनिधियों को निर्वाचित किया जाएगा। प्रत्येक वार्ड का मतदाता उसी वार्ड के उम्मीदवारों में से एक उम्मीदवार को मत देगा। मतदान 20 जून को होगा जिसके लिए क्रय-विक्रय सहकारी समिति आहोर, जालोर, भीनमाल व सांचौर, पंचायत समिति परिसर सायला, दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ (डेयरी) रानीवाडा तथा ग्राम सेवा सहकारी समिति सायला, बागोडा, जसवुतपुरा, रानीवाडा, सरनाऊ तथा चितलाना में मतदान केंद्र स्थापित किये जायेंगे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें