विशेष सुचना : जालोर शहर व आस-पास के क्षेत्रों में आगामी 3 से 5 दिवसों तक जलापूर्ति बाधित रहेगी
Water-supply-will-remain-disrupted-in-the-city-and-surrounding-areas-for-the-next-3-to-5-days. |
जलदाय विभाग और विघुत विभाग की लापरवाही से जनता परेशान - Public upset due to negligence of water supply department and electricity department
पत्रकार श्रवण कुमार औड़
जालोर ( 7 जुन 2023 ) राजस्थान में गर्मी भी शुरू हो गया है और इधर गर्मी शुरू होते ही पानी की समस्या भी शुरू हो गई है.
जालोर प्रशासन विभाग के पास में जालोर शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में हालांकि जमीनी हालात जस के तस हैं. गर्मी आते ही निगम के पास भी पानी की किल्लत हो गई है. लोगों को बूंद-बूंद पानी के लिए तरसना पड़ रहा है. नतीजा लोगों को टैंकरों का इंतजार करना पड़ रहा है. टैंकर भी कम होने की वजह से लोगों को कई दिनों तक एक से पानी मांग कर काम चलाना पड़ रहा है.
जालोर जलदाय विभाग के मुताबिक जालोर शहर एवं आस-पास के क्षेत्रों में आगामी तीन से पांच दिवसों तक पेयजल आपूर्ति बाधित (प्रभावित) रहेगी।
विघुत विभाग की लापरवाही
एक तरफ राजस्थान की कांग्रेस सरकार जनता को राहत पहुंचाने के लिए महंगाई राहत शिविरों का आयोजन कर रही है, वहीं दूसरी ओर सरकार के ही जिम्मेदार महकमे सरकार के प्रयासों को पलीता लगाते दिख रहे हैं. मामला विद्युत वितरण निगम कंपनियों की लापरवाही का है. राज्य की अशोक गहलोत सरकार ने कई बड़े प्रोजेक्ट में मोटा पैसा खर्च कर शहर और ग्रामीण इलाकों में पेयजल की सभी तैयारियां पूरी कर दी हैं, लेकिन बिजली विभाग के अधिकारी भीषण गर्मी में गांववालों को बूंद-बूंद पानी के लिए तरसा रहे हैं.
केन्द्र और राज्य सरकार जल जीवन मिशन योजना के तहत शहरों और गांववालों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए करोड़ों रुपए खर्च कर रही हैं. जल विभाग ने ग्रामीण इलाकों में जल जीवन मिशन योजना में कई प्रोजेक्ट पूरे कर दिए हैं. इन प्रोजेक्ट में पेयजल के लिए ट्यूबवैल का निर्माण कर दिया गया है. क्लीयर वॉटर रिजर्वायर बना दिए गए हैं और ग्रामीण इलाकों में पेयजल सप्लाई के लिए पाइप लाइनें भी बिछा दी गई हैं. अब सवालों यहाँ उठा रहा है कि विघुत विभाग के अधिकारियों के समय पर प्रोजेक्ट पुरा नही करने के कारण शहर और ग्रामीण क्षेत्रों वासीयों को परेशान का सामना करना पड़ा रहा है।
जलदाय विभाग की लापरवाही
जालोर जलदाय विभाग के मुताबिक जालोर शहर एवं आस-पास के क्षेत्रों में आगामी तीन से पांच दिवसों तक पेयजल आपूर्ति बाधित (प्रभावित) रहेगी।
हर साल की तरह इस साल भी जल विभाग द्वारा बड़ा बडा दावे करती रहतीं है लेकिन धरातल पर जलदाय विभाग की लापरवाही खुलकर सामने आ रही है। मालूम हो रहा है कि सड़क निर्माण की वजह से सड़क के किनारे पाइपलाइन शिफ्टिंग का काम भी लगातार किया जा रहा है। इसकी वजह से जलापूर्ति भी प्रभावित हो रही है। वही परंतु हर साल नहर बंदी के कारण हमेशा नहरों की मरम्मत को लेकर पानी की सप्लाई नहीं होती है और इस बार जलदाय विभाग द्वारा हर साल नहरबंदी होने पर जलापूर्ति को लेकर बड़े-बड़े दावे तो जरूर किए जाते है। लेकिन हर बार पेयजल संकट गहराने से पेयजल विभाग भी हाथ खड़े कर देता है। यहाँ बात एक दम सत्य है जिससे लोगों को पेयजल के लिए भी काफी परेशान होना पड़ता है।
वही इस बार भी जलदाय विभाग ने एक बार फिर से हाथ खड़े कर दिया गया है बताया जा रहा है कि जिले में गत दिनों आंधी-तूफान एवं बारिश के कारण विभागीय नर्मदा परियोजना स्थित पम्पिंग स्टेशनों पर लागतार विद्युत आपूर्ति ठप होने के कारण जालोर शहर एवं आस-पास के क्षेत्रों में पानी सप्लाई बंद रहेगी जिससे आमजनता को परेशानी होगी, अब सवालों यहाँ भी उठाता है कि क्या जलदाय विभाग को एक ओर नया तरीके मिला गया है। पानी सप्लाई को बंद रखने का नया तरीका खोज कर निकाल है।
इनका कहना है कि
गर्मी आते ही शुरू हो जाती है पानी की परेशानी:स्थानीय निवासी कहते हैं कि गर्मी आते ही पानी की समस्या दोबारा शुरू हो गई है. हर साल गर्मी के मौसम में लोगों को पानी के लिए जूझना पड़ता है. टैंकरों का इंतजार करना पड़ता है. पानी के बिना घर चलाना काफी मुश्किल है. पहले एक-एक घंटा सुबह-शाम पानी सप्लाई होता था. लेकिन गर्मी आते ही पानी कि सप्लाई बंद सी हो गई है.
पेयजल आपूर्ति बाधित (प्रभावित) रहेगी तीन दिन
जिले में गत दिनों आंधी-तूफान एवं बारिश के कारण विभागीय पेयजल स्त्रोतों कुआबेर, रणछोड़ नगर, मामा खेजडा, सांफाड़ा व नर्मदा परियोजना स्थित पम्पिंग स्टेशनों पर लागतार विद्युत आपूर्ति ठप होने के कारण जालोर शहर एवं आस-पास के क्षेत्रों में आगामी तीन से पांच दिवसों तक पेयजल आपूर्ति बाधित (प्रभावित) रहेगी। यह जानकारी जलदाय विभाग नगर उपखण्ड जालोर के सहायक अभियंता राकेश कुमार सैनी ने दी।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें