बैठक जिला निर्वाचन अधिकारी ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ की
![]() |
District-Election-Officer-holds-meeting-with-representatives-of-political-parties |
JALORE NEWS बैठक जिला निर्वाचन अधिकारी ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ की
जालोर ( 8 जुन 2023 ) JALORE NEWS जिला निर्वाचन अधिकारी निशांत जैन की अध्यक्षता में बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में द्वित्तीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के संबंध में मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी निशान्त जैन ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से कहा कि मतदाता सूचियों के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत अधिक से अधिक पात्र मतदाताओं का पंजीकरण करवाने में अपनी महत्वपूर्ण भागीदारी निभाते हुए कार्यक्रम को सफल बनावें। उन्होंने कहा कि मतदान केन्द्रों के सुव्यवस्थिकरण एवं पुनर्गठन के महत्वपूर्ण कार्यो में बूथ लेवल एजेंटों का सहयोग अपेक्षित है।
जिला निर्वाचन अधिकारी ंने जानकारी देते हुए बताया कि निर्वाचन विभाग द्वारा सभी विधानसभा क्षेत्रों की फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम घोषित किया गया है जिसकी अर्हता तिथि 1 अक्टूबर, 2023 निर्धारित की गई है। जो आवेदक अर्हता तिथि 1 अक्टूबर, 2023 को मतदाता सूची में पंजीकरण के लिए पात्र है, वे मतदाता सूची के प्रारूप प्रकाशन की तिथि 2 अगस्त, 2023 (बुधवार) से आवेदन कर सकेंगे। इस सूची का अंतिम प्रकाशन 4 अक्टूबर, 2023 (बुधवार) को किया जायेगा।
उन्होंने कहा कि निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम-2023 के तहत मतदाता सूची में नाम जोड़ने से शेष रहे मतदाताओं एवं पात्र नव मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में जोड़े जायेंगे इसके साथ ही नाम जुड़ने से वंचित दिव्यांगों, महिलाओं, ट्रांसजेंडर, 80 वर्ष से अधिक आयु के वृद्धजनों एवं घुमंतू परिवार के सदस्यों के नाम भी विशेष रूप से जोड़े जायेंगे।
बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजेंद्र प्रसाद अग्रवाल, स्वीप के प्रभारी जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजय कुमार वासु, जालोर निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी दौलतराम चौधरी, भाजपा के सुरेश सोलंकी व संजय बोराणा, आईएनसी से अनिल पंडत, बीएसपी से प्रवीण कुमार भादरू, जिला परिवहन अधिकारी सी.एल.मालवीय, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी संजय रामदेव, स्वीप के सहायक प्रभारी भैराराम चौधरी सहित अन्य अधिकारी-कार्मिक उपस्थित रहे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें