JALORE NEWS जालोर जिले में महंगाई राहत कैम्प में हुए 1815172 पंजीकरण
![]() |
Beneficiaries-got-relief-from-inflation-after-registering-in-inflation-relief-camps |
महंगाई राहत कैंपों में पंजीयन करवाने पर लाभार्थियों को मिली महंगाई से राहत - Beneficiaries got relief from inflation after registering in inflation relief camps
जालोर ( 6 जुन 2023 ) मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की पहल पर आमजन को महंगाई से राहत देने के लिए आयोजित किए जा रहे महंगाई राहत कैंपों में लाभार्थियों ने विभिन्न योजनाओं के तहत पंजीयन करवाया जिससे उन्हें विभिन्न योजनाओं का लाभ मिलने से महंगाई से राहत मिली। महंगाई राहत कैम्पों के अन्तर्गत जिले में अब तक 1815172 लाभार्थियों ने पंजीयन करवाया।
अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेन्द्र प्रसाद अग्रवाल ने बताया कि जालोर जिले में महंगाई राहत कैम्पों का बुधवार को आयोजन किया गया। 50 स्थाई राहत कैम्पों के साथ-साथ ग्राम पंचायतों में 9 एवं नगर निकाय क्षेत्र में 1 शिविर आयोजित किया गया। इनमें लाभार्थियों द्वारा राज्य सरकार की महंगाई से राहत देने वाली दस जनकल्याणकारी योजनाओं के लिए पंजीयन कर मुख्यमंत्री गारंटी कार्डों का वितरण किया गया।
------------------------------------------
इन योजनाओं में लाभार्थियों ने प्राप्त किया लाभ - Beneficiaries received benefits in these schemes
मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा के लिए 314951, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा के लिए 314951, इंदिरा गाँधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना के लिए 138919, मुख्यमंत्री निशुल्क बिजली योजना के लिए 196484, मुख्यमंत्री निशुल्क कृषि बिजली योजना के लिए 36271, अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना के लिए 234141, मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना के लिए 251194, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के लिए 142527, मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के लिए 177204 एवं इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के लिए 8530 लाभार्थियों का पंजीयन कर मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड वितरित किए गए।
----------------------------------
आज यहां आयोजित किए गए शिविर - Camps held here today
बुधवार को प्रशासन गाँवों के संग अभियान के तहत रायपुरिया, डोडियाली, उम्मेदपुर, विशाला, सरथला, थूर, बावरला, दांतिया व परावा में शिविर व महंगाई राहत में तथा प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत नगर परिषद के वार्ड सं. 21 व 22 के लिए नगर परिषद वीरम मंच के आगे जालोर में शिविर व महंगाई राहत के मोबाईल कैंपों का आयोजन हुआ साथ ही निर्धारित 50 स्थानों पर स्थायी महंगाई राहत कैंप आयोजित हुए।
-----------------------------------------------
गुरूवार को इन स्थानों पर लगेंगे शहरी क्षेत्र में शिविर - Camps will be held at these places on Thursday in urban areas
8 जून, गुरूवार को प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत नगर परिषद के वार्ड सं. 21 व 22 के लिए नगर परिषद वीरम मंच के आगे जालोर, नगरपालिका भीनमाल में वार्ड सं. 33 व 34 के लिए राजकीय विद्यालय जगजीवनराम कॉलोनी भीनमाल, नगरपालिका रानीवाड़ा में वार्ड सं. 14 के लिए रामदेवजी मंदिर डूंगरी रोड़ रानीवाड़ा एवं नगरपालिका सांचौर में वार्ड सं. 25 व 26 के लिए विवेक स्कूल के पास सांचौर में शिविर व महंगाई राहत के मोबाईल कैंप का आयोजन किया जायेगा।
------------------------------------------------
गुरूवार को इन स्थानों पर लगेंगे ग्रामीण क्षेत्र में शिविर - Camps will be held in rural areas at these places on Thursday
जिले में 8 जून, गुरूवार को प्रशासन गाँवों के संग अभियान के तहत रायपुरिया, डोडियाली, उम्मेदपुर, विशाला, सरथला, थूर, डूंगरी, बावरला, दांतिया, भीमगुड़ा व सेवड़ी में शिविर व महंगाई राहत के मोबाईप कैंप आयोजित होंगे।
-------------------------------------------
जिले में 50 स्थानों पर स्थायी कैंप निरंतर जारी - Permanent camps continue at 50 places in the district
जालोर जिले में विभिन्न स्थानों पर 50 स्थायी महंगाई राहत कैंप निरंतर रूप से कार्य कर रहे हैं। आम जन इन स्थायी कैंप में जाकर भी रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।
----------------------------------------------------------------
भूण्डवा व मेंगलवा में महंगाई राहत के मोबाईल कैंपों में हुआ संशोधन - Amendment in inflation relief mobile camps in Bhundwa and Mengalwa
सायला पंचायत समिति में भूण्डवा व मेंगलवा में आयोजित होने वाले महंगाई राहत के मोबाईल कैंपों की तिथि में बदलाव किया गया है। भूण्डवा ग्राम पंचायत में अब 9 व 12 जून के स्थान पर 9 व 10 जून को तथा मेंगलवा ग्राम पंचायत में 23 व 26 जून के स्थान पर 23 व 24 जून को महंगाई राहत के मोबाईल कैंप आयोजित होंगे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें