SIROHI NEWS एक व्यक्ति एक पौधा मिशन द्वारा भारत की ऐतिहासिक हरिद्वार से सोमनाथ पद यात्रा का स्वागत पौधा-रस्म से
![]() |
One-Man-One-Plant-Mission-welcomes-Somnath-Pad-Yatra-fromIndia-s-historic-Haridwar-with-a plant-ceremony |
SIROHI NEWS एक व्यक्ति एक पौधा मिशन द्वारा भारत की ऐतिहासिक हरिद्वार से सोमनाथ पद यात्रा का स्वागत पौधा-रस्म से
पत्रकार श्रवण कुमार औड़
शिवगज ( 29 जुन 2023 ) SIROHI NEWS उपखंड शिवगज में हरिद्वार से सोमनाथ ज्योतिर्लिंग भारत वर्ष ऐतिहासिक महाशिव कांवड़ 1751 किमी की संकल्प पद यात्रा रात्रि नीलकंठ महादेव विश्राम कर सुबह रिवर फ्रंट पहुंची ,पौधा रस्म प्रणेता पर्यावरण प्रेमी ओमप्रकाश कुमावत शिवगंज को सुचना मिली की ,भारत वर्ष की ऐतिहासिक पद यात्रा पानीपत होते हुए ,हरिद्वार से सोमनाथ गुजरात तक है जहां भी रुकते हैं वहां पर पौधा रोपण करते हुए आ रहे हैं, साथ में पर्यावरण जागरूकता का कार्य भी कर रहे ,
एक व्यक्ति एक पौधा मिशन शिवगंज संस्थापक पर्यावरण प्रेमी ओमप्रकाश कुमावत ने सानिध्य में राजेश कुमार मालवीया, सेवानिवृत्त वनपाल पन्नालाल ने पहूंच कर स्वागत स्वरूप 11पौधे फलदार हरिद्वार से सोमनाथ ज्योतिर्लिंग पद यात्रा प्रमुख सुरेश कादियान,राजु पहलवान उग्राखेडी ,कुलदीप राणा पौधे भेंट कर पर्यावरण जागरूकता का संदेश दिया,गांव गांव में महाकाल के नारों के साथ झांकी का प्रदर्शन करते हैं ,
पर्यावरण प्रेमी ओमप्रकाश कुमावत ने हरिद्वार से सोमनाथ गुजरात पद यात्रियों को पौधा-रस्म की जानकारी दी , कोई भी प्रसंग हो पौधा-रस्म अनिवार्य प्रथा है ,सुरेश कादियान ने प्रकृति के संतुलन पौधा रस्म का सहारनीय बताया,पद यात्रा के दौरान आमजन को पौधा-रस्म के बारे में जानकारी देंगे ,
इस अनोखी पौधा भेंट स्वरूप पौधा-रस्म स्वागत में सुरेश कादियान, राजु पहलवान,खुशी कादियान, अन्नू कादियान, सुरेश कन्जावला,राम कुमार, कुलदीप राणा, सतवीर प्रजापति,अजमेर मोर, गुलाम सिंह, पंकज , शक्या, अंकुश, आर्यन, गुलाम सिंह पटेल, परशुराम कादियान सहित पर्यावरण प्रेमी उपस्थित रहे l.
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें