MODRAN NEWS जोधपुर पालनपुर डेमु ट्रेन रद्द करने से कई छोटे-छोटे स्टेशनों व गावों के यात्रियों को होगी परेशानीया
![]() |
Cancellation-of-Jodhpur-Palanpur-Demu-train-will-cause-problems-to-the-passengers-of-many-small-stations-and-villages. |
MODRAN NEWS जोधपुर पालनपुर डेमु ट्रेन रद्द करने से कई छोटे-छोटे स्टेशनों व गावों के यात्रियों को होगी परेशानीया
रिपोर्टर -जगमाल सिंह राजपुरोहित मोदरान
जोधपुर ( 28 जुन 2023 ) MODRAN NEWS अगर आपको भी जोधपुर से गुजरने वाली या भीलड़ी व पालनपुर डेमु रेल में सफर करना चाहते है तो आपके लिए एक जरूरी सूचना है ।
जोधपुर- भीलड़ी रेल मार्ग पर चलने वाली जोधपुर पालनपुर डेमु एक्सप्रेस ट्रेन न 14893 दिनांक 29 जुन से 8 जुलाई तक व पालनपुर-जोधपुर डेमु एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 14894 दिनांक 30जुन से 9 जुलाई तक रद्द रहेगी।
मंडल रेल प्रबंधक पंकज कुमार सिंह के अनुसार जोधपुर भीलडी डेमु ट्रेन 04841/42दिनांक 8 जुलाई तक जोधपुर से धनेरा तक जायेगी व आयेगी आगे धनेरा से भीलडी के बीच रद्द रहेगी। वही वर्तमान में तेजी से चले कार्य को देखते हुए जैनाल व भीलडी स्टेशन के बीच नए ब्लॉक स्टेशन को चालू करने के लिए एनआई कार्य स्टेशन पर इलैक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग को लगाने के लिए नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किया जा रहा है।
जिसकों देखते हुए रेल मंडल के निर्देशानुसार जोधपुर पालनपुर डेमु एक्सप्रेस ट्रेन न 14893 दिनांक 29जुन से 8जुलाई तक व पालनपुर-जोधपुर डेमु एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 14894 दिनांक 30जुन से 9 जुलाई तक रद्द रहेगी
जोधपुर से भीलड़ी के बीच 300 किलोमीटर तक की दूरी है और यहाँ पर बीच में कई बड़े स्टेशन लगतै है जो कि यह है लूनी, समदड़ी, मोकलसर, जालोर, मोदरान, भीनमाल, रानीवाड़ा, व धनेरा ,भीलडी पालनपुर के अलावा छोटे -छोटे स्टेशनों के यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पडेगा। वही इन दिनों में इस समस्या से गुजरना पडेगा।
वही सुत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार अन्य कुछ ट्रेनें रद्द होने की भी संभावना है। फिलहाल अभी दो और ट्रेनें रद्द किया गया है। जैसी ही आगे से रेलवे की ट्रेन से संबंधित किसी भी प्रकार की कोई भी जानकारी आगे से मिलेगी। हम आपके साथ में अपडेट कर दी जाएगी । यहाँ पर सबसे पहले जालोर न्यूज़ चैनल पर अपडेट आ जाएगी ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें