PALI NEWS जवाई बांध में लीकेज, मच गया हड़कंप, अधिकारी व कर्मचारी मौके पर पहुंचे, क्या है सच जानें
Leakage-in-Jawai-Dam-there-was-a-stir-officers-and-employees-reached-the-spot |
PALI NEWS जवाई बांध में लीकेज, मच गया हड़कंप, अधिकारी व कर्मचारी मौके पर पहुंचे, क्या है सच जानें
पाली ( 29 जुन 2023 ) PALI NEWS Mockdrill at Jawai Dam : पाली जिले के सुमेरपुर क्षेत्र के जवाई बांध के कच्ची पाल के लीकेज होने और तेजी से पानी निकलने को लेकर जल संसाधन विभाग और उपखण्ड प्रशासन की सूचना पर प्रशासन में हडकंप मच गया। सुमेरपुर-शिवगंज सहित आसपास के क्षेत्र में जवाई बांध फूटने और फाटक खोलने की अफवाह से हर कोई भयभीत नजर आया। आखिर प्रशासन की ओर से इसे मॉकड्रिल बताने पर आमजन को राहत मिली।
हुआ यू कि गुरुवार दोपहर जवाई बांध स्थित कंट्रोल रुम से सभी मीडिया संस्थानों को दूरभाष से सूचना देकर तुरंत जवाईबांध पहुंचने का संदेश जारी किया। उपखण्ड अधिकारी ने भी जवाईबांध की परिधि में आने वाले गांवों में बांध लीकेज की सूचना जारी करने और ग्रामीणों को सतर्क रहने का संदेश जारी करने के लिए सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए।
कंट्रोल रुम से मिली सूचना के अनुसार जवाईबांध स्थित फ्लैंक वॉल (कच्ची पाल) ग्राम पंचायत दूदनी के पास पाल में सुराख होने से मिट्टी का कटाव व पानी का रिसाव अधिक हो रहा है। पानी तेजी से निकल रहा है। विभाग द्वारा आवश्यक संसाधन जुटाकर रिसाव को बंद करने के प्रयास किया जा रहा है। सूचना जारी होते ही प्रशासन में हडकंप मच गया। जल संसाधन विभाग के सभी बडे व स्थानीय अधिकारी मौके पर पहुंचे। जेसीबी की सहायता से मिट्टी निकालकर रिसाव रोकने का प्रयास करने लगे।
दिनभर चला अफवाह का दौर
जवाईबांध के लीकेज होने और शीघ्र ही फाटक खोलने की अफवाह ने सुमेरपुर-शिवगंज के साथ में पाली, जालोर-सिरोही जिले के लोगों को परेशान किया। लोग एक-दूसरे से फोन पर वास्तविक स्थिति का पता लगाने में जुटे रहे। स्थानीय व्हाट्सएप्प ग्रुप में जवाई बांध की फाटक खोलने की स्थिति में प्रभावित होने वाले गांवों की सूची भी जारी कर दी। आखिर प्रशासन की ओर से वास्तविक स्थिति बताने पर आमजन ने राहत महसूस की।
अधिकारियों ने कहा-मॉकड्रिल थी
सुमेरपुर उपखण्ड अधिकारी हरिसिंह देवल ने शाम 5 बजे मीडिया को जारी बयान में बताया कि यह जवाई बांध की मॉकड्रिल थी जिसे सफलतापूर्वक पूर्ण किया गया। वास्तविक रुप से प्रशासन व विभाग का एक्शन क्या रहेगा, इसे जांचा गया। लीकेज की स्थिति में नीचले भराव क्षेत्र के लोगों को किस प्रकार सचेत किया जाए, कर्मीयों को कैसे दूर किया जाए इसका विश्लेषण किया गया।
आगामी वर्षा के मौसम को देखते हुए जिला प्रशासन ने कराई मॉकड्रिल
जिले में बिपरजॉय तुफान के कारण अधिकाश बांध ओवर फ्लो हो चुके हैं। गुरुवार 28 जून को जिला कलेक्टर श्री नमित मेहता के निर्देश पर जिला v उपखण्ड प्रशासन की और से जवाई बांध की कच्ची पाल पर लिकेज के लिए मार्क डील रखा गया । सूचना मिलते ही जल संसाधन विभाग व उपखण्ड प्रशासन तत्काल मोके पर पहुंचा । जिसमें ब्लॉक लेवल अन्य अधिकारी जल्दी से जल्दी पहुचे । एडीएम श्री हरिसिंह देवल द्वारा ओडियो मैसेज जारी कर निचले इलाको में सतर्क रहने के निर्देश दिए। श्री देवल वास्तिविक रूप से लिकेज की स्थिति में हमारा लाईन ओफ एक्शन क्या होगा इसका विश्लेषण कर सभी प्रकार की कमियों को दुरूस्त करने के निर्देश दिये गये। साथ ही अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील की ।
JALORE NEWS
नया अदाजा में
सिरोही जालोर की ताजा खबर
राजस्थान की ताजा खबर
जालोर की तहसील से जुडी खबर
काईम खबर के साथ
today जालोर न्यूज़ आज तक
Job की ताजा खबर अन्य खबर के साथ
देश विदेश की खबर
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें