Rajasthan Monsoon यहां हुई जमकर बरसात, आज इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
Rajasthan-weather-update |
Rajasthan Monsoon यहां हुई जमकर बरसात, आज इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
पत्रकार श्रवण कुमार औड़
जालोर ( 29 जुन 2023 ) Rajasthan weather update : राजस्थान में मानसून एंट्री के बाद से ही झमाझम बारिश का दौर चल रहा है। प्रदेश के कई जिलों में गुरुवार को तेज बारिश हुई। मौसम केंद्र जयपुर ने आज छह जिलों (अजमेर, बारां, भीलवाड़ा, बूंदी, कोटा व टोंक) में भारी बरसात का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। 29 जून से 1 जुलाई तक अलग-अलग जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। 2 जुलाई को सिस्टम गुजरने के बाद बारिश का दौर थमेगा।
राजस्थान में अगले 48 घंटे तक भारी से अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है और इस दौरान जमकर बारिश होगी। नदी-नाले फिर से उफान पर आ सकते हैं। लेकिन उसके बाद राजस्थान के अधिकतर इलाकों में मानसून कमजोर पड़ेगा और बारिश की गतिविधियों में कमी आएगी।
दो दिन अच्छी बारिश
मौसम केन्द्र की ताजा रिपोर्ट के अनुसार 30 जून व एक जुलाई को राजस्थान में अच्छी बारिश होगी। 30 जून को तीन स्थानों पर अति भारी बारिश और 15 स्थानों पर भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इसी प्रकार एक जुलाई को आठ स्थानों पर भारी बारिश होगी, जबकि करीब-करीब पूरे राजस्थान में बारिश का असर दिखाई देगा। 2 व 3 जुलाई के लिए
आज इन जिलों में बारिश का अलर्ट
जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार शुक्रवार को अजमेर, भीलवाड़ा और बूंदी मेंं अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट किया गया है। इसके अलावा अलवर, बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, चित्तौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, डूंगरपुर, जयपुर, झालावाड़, झुंझुनूं, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाईमाधोपुर, सीकर, सिरोही, टोंक, बाड़मेर, बीकानेर, चूरु, हनुमानगढ़, जालोर, जोधपुर, नागौर, पाली और श्रीगंगानगर जिले में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया हैं।
यहां हुई तेज बारिश
राजधानी जयपुर में सुबह से आसमान में बादल छाए रहे। वातावरण बादलों की मौजूदगी के कारण ठंडा बना रहा। दोपहर 12 बजे एकाएक हवा के साथ तेज बारिश शुरू हो गई। करीब 20 मिनट तक तेज बारिश हुई। बारिश से लोगों को उमस और गर्मी से राहत मिली है। बारिश के कारण शहर में सड़कों पर पानी भर गया।। इससे वाहन चालकों में भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। बांसवाड़ा जिला मुख्यालय पर करीब सवा एक एकाएक हवा के साथ तेज बारिश शुरू हो गई, तेज बारिश से सड़कों पर पानी बहने लग गया। इसके अलावा झालावाड़, नागौर सहित कई स्थानों पर तेज बारिश दौर जारी है।
दो जुलाई से बारिश में कमी
राजस्थान में छाया हुआ मानसून अगले दो दिन तक मेहर बरसाएगा और उसके बाद मानसून की गतिविधियों में कमी आएगी। मौसम विभाग की माने तो अभी मध्य प्रदेश के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है, जिसके चलते राजस्थान में 2 जुलाई तक बारिश का दौर जारी रहेगा। 2 जुलाई से सप्ताहभर तक मानसून कमजोर रहेगा, हालाकि राजस्थान के कुछ इलाकों में हल्की व मध्यम दर्जे की बारिश होगी, लेकिन ज्यादातर इलाकों में हल्की बारिश हो सकेगी। उधर, बारिश की कमी के चलते एक बार फिर से उमस भरा माहौल लोगों को पसीना-पसीना करेगा। साथ ही कुछ जिलों के अधिकतम तापमान में फिर से उछाल आने की संभावना रहेगी।
जारी रहेगी हल्की बारिश
मौसम केन्द्र जयपुर के निदेशक आर.एस. शर्मा ने बताया कि एमपी पर बने कम दबाव क्षेत्र के चलते राजस्थान में अच्छी बारिश दर्ज हो रही है। कम दबाव का क्षेत्र 1 से 2 जुलाई तक बना रह सकता है, इसके बाद मानसून की गतिविधियों में कमी आएगी। राजस्थान के कुछ जिलों में हल्की बारिश का दौर जारी रहेगा। यह स्थिति एक सप्ताह तक रह सकती है। राजस्थान के कुछ इलाकों में बादल छाए रहेंगे।
पिछले 24 घंटे में कहां कितनी हुई बारिश
निवाई (टोंक) ------111 एमएम
देचू (जोधपुर)--------107 एमएम
ढील (सवाईमाधोपुर)---98 एमएम
जसवंत सागर (जोधपुर)----80 एमएम
मारवाड़ जंक्शन (पाली)---73.6 एमएम
बीसलपुर बांध (टोंक)-------72 एमएम
बाड़मेर------65 एमएम
राजधानी जयपुर में बढ़ेगा तापमान
मानसून की बारिश की गतिविधियों में कमी के साथ ही राजधानी जयपुर सहित अन्य क्षेत्रों के तापमान में बढ़ोतरी होगी। जयपुर की बात करें तो अभी अधिकतम तापमान 35 डिग्री दर्ज किया गया है, जो सप्ताहभर बाद 38 से 39 डिग्री के बीच होने की संभावना जताई जा रही है। उधर, रात के तापमान में भी दो डिग्री तक बढ़ोतरी दर्ज हो सकती है।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें