PALI NEWS यहां तीन सौ ग्राम अफीम दूध बरामद, भागने की फिराक में थे आरोपी
Three-hundred-grams-of-opium-milk-recovered-here-the-accused-were-trying-to-escape |
PALI NEWS यहाँ तीन सौ ग्राम अफीम दूध बरामद, भागने की फिराक में थे आरोपीपत्रकार श्रवण कुमार औड़ |
पाली/तखतगढ़ ( 29 जुन 2023 ) तखतगढ़ पुलिस ने तीन सौ ग्राम अफीम दूध के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं मामले में एक बाइक जब्त की। पुलिस से बचकर आरोपी भागने की फिराक में थे, लेकिन पुलिस की तत्परता से आरोपियों को पकड़ लिया गया।
पुलिस अधीक्षक पाली गगनदीप सिंगला ने बताया कि तखतगढ पुलिस की ओर से मादक पदार्थ तस्करी अभियान में थानाधिकारी प्रकाश कुमार की ओर से पादरली प्याऊ के पास नाकाबंदी की गई। इस दौरान एक बाइक पर सवार तीन व्यक्तियों को रोकने का इशारा किया तो बाइक सवार घबरा कर भागने लगे।
इस पर बाइक रूकवाकर तलाशी लेने पर तीन सौ ग्राम अफीम का दूध बरामद किया। पुलिस ने पुखराज पुत्र प्रहलादराम विश्नोई (32) निवासी डोली कल्ला पुलिस थाना कल्याणपुर जिला बाड़मेर, सुनिल विश्नोई पुत्र रामचन्द्र विश्नोई (30) निवासी डोली बाड़मेर, करणसिंह पुत्र पुखसिंह राजपुरोहित (36) निवासी कुआरड़ा पुलिस थाना भाद्राजुन जिला जालोर को गिरफ्तार किया।
पुलिस आरोपियों से पुछताछ कर रही है। मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ तखतगढ़ थाना पुलिस की 15 दिन में यह दूसरी कार्रवाई है।
JALORE NEWS
नया अदाजा में
सिरोही जालोर की ताजा खबर
राजस्थान की ताजा खबर
जालोर की तहसील से जुडी खबर
काईम खबर के साथ
today जालोर न्यूज़ आज तक
Job की ताजा खबर अन्य खबर के साथ
देश विदेश की खबर
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें