JALORE NEWS अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस पर विचार संगोष्ठी का आयोजन
![]() |
Organizing-a-seminar-on-International-Drug-Free-Day |
JALORE NEWS अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस पर विचार संगोष्ठी का आयोजन
जालोर ( 26 जुन 2023 ) JALORE NEWS ग्रामीण उत्थान मानव संस्थान एवम सामाजिक न्याय एवम अधिकारिता विभाग जालौर के संयुक्त तत्वावधान में आज नशा मुक्ति एवं पुनर्वास केंद्र जालौर में अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर विचार संगोष्ठी का आयोजन किया गया ।
सर्वप्रथम मुख्य अतिथि सीबीआई स्पेक्टर श्रीमान चावड दान जी एवम व्याख्याता श्रीमान पुरुषोत्तम जी परिहार ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता परियोजना तकनीकी सहायक जीयूएमएस श्री जे.आर.चौहान ने की। मंच संचालन संस्था के प्रोजेक्ट कोर्डिनेटर श्री हीरालाल चौहान ने किया ।सर्वप्रथम प्रोजेक्ट कोर्डिनेटर ने अपने संबोधन में बाहर से पधारे हुए समस्त गणमान्य अतिथियों का हार्दिक स्वागत एवम अभिनंदन करते हुए कार्यक्रम को आगे बढ़ाया।
जिसमें मुख्य अतिथि श्री चावडदानजी ने अपने उद्बोधन में बताया की नशा सामाजिक परिणामों को बुराइयों में लाता है। व्याख्याता श्री पुरुषोत्तम जी परिहार ने अपने उद्बोधन में बताया कि संस्था उच्च स्तर पर कार्य कर रही है पूरी टीम तन मन धन से कार्य कर रही है ।
फिर ब्लड बैंक जालौर के संरक्षक श्री नितेश जी भटनागर ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए बताया की व्यक्ति की पहचान समाज व परिवार से होती है नशे से नहीं क्योंकि नशा नाश का द्वार है। कार्यक्रम के अंत में संस्था के सेन्टर इंचार्ज सुरेश कुमार विश्नोई ने तमाम बाहर से पधारे हुए अतिथियों एवम लाभार्थियों को नशे से मुक्ति हेतु शपथ दिलाई। एवम एक बार पुनः सभी का हार्दिक स्वागत एवम अभिनंदन किया ।
इस संगोष्ठी में सीबीआई स्पेक्टर श्री चावड़दान जी, व्याख्याता श्री पुरुषोत्तम जी परिहार, ए.आर.टी.सेंटर जालौर के मेडिकल ऑफिसर श्री जोएब खान जी,ब्लड बैंक जालौर के संरक्षक श्री नितेश जी भटनागर डायलासिस जालौर के गणपत जी मेघवाल,वार्ड संख्या 22 पार्षद श्री दिलीप जी सोलंकी, पार्षद श्री फुसाराम जी,पत्रकार श्री रमजानजी मेहर, संजय जी सरगरा,देवराज जी माली, संस्था के प्रोजेक्ट कोर्डिनेटर श्री हीरालाल चौहान,नर्सिंग स्टाफ मुकेश कुमार दहिया, श्री सुरेश बिश्नोई,गणेश जी बिश्नोई ,ललित जी बिश्नोई सांवलाराम मेघवाल, चाईल्ड लाइन जालौर के कोर्डिनेटर श्री कांतिलाल दहिया एवं भर्ती लाभार्थी व मोहल्ले वासी मौजूद रहे।।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें