BHINMAL NEWS मुनिराज हितेशविजय के चातुर्मास प्रवेश पर भव्य शोभा यात्रा आज
Grand-Shobha-Yatra-on-Chaturmas-entry-of-Muniraj-Hiteshvijay-today |
BHINMAL NEWS मुनिराज हितेशविजय के चातुर्मास प्रवेश पर भव्य शोभा यात्रा आज
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 26 जुन 2023 ) BHINMAL NEWS स्थानीय महावीर स्वामी जैन मंदिर परिसर में आयोजित चातुर्मास के प्रवेश के शुभ अवसर पर मंगलवार को भव्य शोभा यात्रा का आयोजन होगा ।
चातुर्मास समिति के मीडिया प्रभारी माणकमल भंडारी ने बताया कि इस अवसर पर राज राजेन्द्र भवन गायत्री मंदिर के पास से मुनिराज हितेशविजयजी के चातुर्मास प्रवेश के शुभ अवसर पर सौमेया कर अगवानी की जायेगी । वहां से खारी रोड़ होते हुए बड़ा चौहटा, हाथी पोल स्थित भय भंजन पार्श्वनाथ जैन मंदिर के दर्शन वंदन कर, गणेश चौक स्थित शांतिनाथ मंदिर में दर्शन वंदन कर, गांधी मेहता के मोहल्ले में स्थित शांतिनाथ मंदिर में दर्शन वंदन कर, वाराहश्याम मंदिर से भंडारी स्ट्रीट, पीपली चौक होते हुए महावीर स्वामी जैन मंदिर परिसर में पहुंचेगे । वहां पर एक धर्म सभा का भी आयोजन किया जायेगा । इस अवसर पर मुनिराज हितेशविजयजी म सा का प्रवचन भी होगा । इसके बाद सम्पूर्ण जैन समाज के लोगों के लिए स्वामीवात्सल्य का आयोजन भी रखा गया है ।
चातुर्मास को लेकर महावीर स्वामी जैन मंदिर एवं परिसर को आकर्षित ढंग से सजाया गया है । चातुर्मास समिति के सदस्यों द्वारा प्रवेश के शुभ अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को शानदार एवं जानदार बनाने के लिए युद्ध स्तर पर कार्य किया जा रहा हैं । इस अवसर पर भाग लेने के लिए दक्षिण भारत के मुम्बई, बैगलोर, चैन्नई, हैदराबाद, अहमदाबाद, पूना, मैसूर, मदुराई, विजयवाडा, सूरत सहित जिले के कई स्थानों से जैन समाज के लोगों का आवागमन शुरू हो चुका है ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें