BHINMAL NEWS प्रभु समर्पण समारोह 2 जुलाई को, तैयारियां को दिया अंतिम रूप
![]() |
Prabhu-dedication-ceremony-on-July-2-preparations-were-finalized |
BHINMAL NEWS प्रभु समर्पण समारोह 2 जुलाई को, तैयारियां को दिया अंतिम रूप
माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 26 जुन 2023 ) BHINMAL NEWS स्थानीय ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय केन्द्र द्वारा आयोजित दिव्य प्रभु समर्पण समारोह की अंतिम तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है । इस हेतु केन्द्र पर एक बैठक का आयोजन कर विभिन्न कार्यकर्ताओं को अलग अलग जिम्मेदारी सौंपी गई है ।
मीडिया प्रभारी माणकमल भंडारी ने बताया कि स्थानीय ब्रह्माकुमारी राज योग केंद्र की ओर से 2 जुलाई रविवार को सुबह 9 बजे से ब्रह्माकुमारी संध्या बहन शेगांव महाराष्ट्र, गीतांजलि बहन कटक ओड़िशा, गुंजन बहन मथुरा उत्तरप्रदेश व सुमन बहन मथुरा उत्तरप्रदेश का अलौकिक परिवार से विश्व में ज्ञान की ज्योत जगाने के लिए दिव्य प्रभु समर्पण समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया है । राजयोगिनी दादी रतन मोहिनी एवं राजयोगिनी मुन्नी दीदी की शुभ प्रेरणा व राजयोगिनी शीलू दीदी के पावन सानिध्य में विशेष अतिथि महंत प्रेम भारती व मुनिराज हितेशचंद्र विजय म सा एवं देवजी एम पटेल सांसद के विशेष आतिथ्य में खेतावत मैरिज हाॅल में किया जा रहा है। जिसमें ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की चार पवित्र बाल ब्रह्मचारीणी कुमारी स्वयं की इच्छा से एवं अलौकिक परिवार की सहमति से ज्ञान की ज्योति जगाने सर्व मनुष्यों को पावनता का परमपिता शिव का संदेश देने हेतु प्रयाण करने जा रही हैं।
कार्यक्रम का शुभारंभ सुबह 9 बजे भव्य शोभायात्रा के साथ माघ चौक से खेतावत मैरिज हॉल तक ब्रह्माकुमारी गीता बहन के मार्गदर्शन में निकाला जाएगा । विधिवत समर्पण का मंचीय कार्यक्रम सुबह 11 बजे आयोजित होगा। कार्यक्रम के अंत में सभी भाई बहनों के लिए ब्रह्मा भोजन प्रसादी का भी आयोजन रखा गया है । इस कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा ब्रह्माकुमारीज भाई बहन एवं समर्पित होने वाली बहनों के परिवार के लोग उमंग उत्साह के साथ ब्रह्मा कुमारी राजयोग केंद्र में आ रहे हैं । इस कार्यक्रम को लेकर ब्रह्माकुमारीज परिवार में बहुत ही उत्साह नजर आ रहा है।
JALORE NEWS
नया अदाजा में
सिरोही जालोर की ताजा खबर
राजस्थान की ताजा खबर
जालोर की तहसील से जुडी खबर
काईम खबर के साथ
today जालोर न्यूज़ आज तक
Job की ताजा खबर अन्य खबर के साथ
देश विदेश की खबर
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें