SANCHORE NEWS फरार हुए गैंग रेप के आरोपी को 24 घण्टें के अन्दर किया गिरफ्तार
The-absconding-gang-rape-accused-was-arrested-within-24-hours |
SANCHORE NEWS फरार हुए गैंग रेप के आरोपी को 24 घण्टें के अन्दर किया गिरफ्तार
पत्रकार श्रवण कुमार औड़
सांचौर ( 26 जुन 2023 ) SANCHORE NEWS जालोर जिलें में साचौर जिलें के अंदर शनिवार को दिनांक 24 जुन 2023 की रात्रि के समय पुलिस थाना सांचोर की हवालात से फरार हुए।
नाबालिग से रेप का आरोपी शनिवार देर रात 3 बजे लॉकअप की जाली तोड़कर फरार हो गया। आरोपी के भागने की सूचना मिलने पर पुलिस ने जिलेभर में नाकाबंदी करवाई गई । साचौर जिलें में साचौर पुलिस की 07 टीमों गठित किया गया । इस घटनाक्रम के दौरान थाने में सिर्फ एक कॉन्स्टेबल मौजूद था। कल दिनांक 25.6.2023 को पोक्सो कोर्ट जालोर में पेश किया जाना था, परंतु वहाँ 24.06.2023 की रात्रि के समय पुलिस थाना सांचोर की हवालात से फरार हुए था । यहाँ मामला जालोर जिले के सांचौर थाने का है। फिल्हाल आरोपी को घेराबन्दी कर 24 घण्टो के भीतर दस्तयाब करने में सफलता प्राप्त की है। जिसकों लेकर आज पोक्सो कोर्ट जालोर में पेश किया जायेगा।
श्रीमती मोनिका सैन जिला पुलिस अधीक्षक जालोर के निर्देशानुसार श्री दशरथसिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सांचोर एवं श्री मांगीलाल राठौड़ पुलिस उप अधीक्षक वृत सांचोर के निकटतम सुपरविजन में श्री निरजनप्रताप सिंह थानाधिकारी सांचोर के नेतृत्व में गठित पुलिस टीमों द्वारा दिनांक 24.06.2023 की रात्रि के समय पुलिस थाना सांचोर की हवालात से फरार हुए
गैंग रेप के अभियुक्त मदनकुमार को रात्रि के समय मेढ़ा जागीर गांव की घेराबन्दी कर 24 घण्टो के भीतर दस्तयाब करने में सफलता प्राप्त की है। उक्त मुलजिम मुकदमा नम्बर 297 दिनांक 06.06.2023 धारा 376D, 363, 366A IPC 3/4 POCSO ACT, 84 J.J. Act पुलिस थाना साचोर में गिरफ्तारसुदा अभियुक्त मदनकुमार पुत्र कृष्णराम जाति मेघवाल उम्र 21 वर्ष निवासी पुर पुलिस थाना सांचौर को बाद अनुसन्धान दिनांक 24.6.2023 की रात्रि के समय पुलिस थाना सांचोर की हवालात में बन्द किया गया था, जिसको कल दिनांक 25.6.2023 को पोक्सो कोर्ट जालोर में पेश किया जाना था,
लेकिन दिनांक 24.6.2023 की रात्रि में अभियुक्त मदनकुमार थाने से फरार हो गया। इस सम्बन्ध में अभियुक्त के विरूद्ध मुकदमा नम्बर 331 दिनांक 25.6.2023 धारा 224 IPC, पुलिस थाना सांचौर में दर्ज किया गया तथा आरोपी को गिरफ्तार करने हेतु 7 टीमों का गठन कर अलग-अलग क्षेत्र में तलाशी अभियान शुरू किया गया।
कस्बा सांचौर में विभिन्न स्थानों से सी.सी.टी.वी. फुटेज प्राप्त किये जाकर आरोपी के भागने के रास्ते को ज्ञात किया जाकर पैदल ही उसके पदचिन्हों के आधार पर लगातार तलाशी अभियान जारी रखा गया। दिनांक 25.62023 की रात्रि के समय फरार अभियुक्त मदनकुमार के सरहद मेडा जागीर नदी में बबूल की झाड़ियों में छुपा होने की सूचना मिलने पर पुलिस उप अधीक्षक वृत सांचोर के सुपरविजन में गठित टीमों द्वारा व थाना चितलवाना, झाब, सरवाना से पुलिस बल बुलाकर क्षेत्र की घेराबन्दी की गई तथा ग्राम रक्षकों, पुलिस मित्रों. सी. एल. जी. सदस्यों एवं गांवों के लोगों की सहायता से नदी व बबूल की झाड़ियों में संघन तलाशी अभियान चलाया जाकर अभियुक्त को दिनांक 25.6.2023 की रात्रि में वक्त करीब 1.00 ए.एम. पर गिरफ्तार किया गया जिसको आज पोक्सो कोर्ट जालोर में पेश किया जायेगा।
कार्यवाही पुलिस टीम
1 श्री श्री निरंजनप्रतापसिंह थानाधिकारी,
2 श्री मांगीलाल एएसआई
3. श्री ओमप्रकाश एएसआई.
4. श्री अर्जुनराम हैडकानि 30
5 श्री मोहनलाल हैडकानि 245
6 श्री पूनमाराम हैडकानि 457,
7. श्री चुन्नीलाल हैडकानि 25
8 श्री कमलेशकुमार हैडकानि 608.
9. श्री किशनाराम हैडकानि 76.
10.श्री पूनमाराम कानि 129,
11. श्री हड़मानाराम कानि 474
12 श्री हनुमानाराम कानि 171
13. श्री सोनाराम कानि 429,
14. श्री मांगीलाल कानि 299,
15. श्री प्रेमप्रकाश कानि 917,
16. श्री ओमप्रकाश कानि 723 पुलिस थाना सांचौर,
17. श्री हनुमानराम कानि 423
वृत कार्यालय सांचोर, तकनीकी सहयोग -
1. श्री त्रिलोकसिंह कानि पुलिस अधीक्षक कार्यालय
2 श्री अशोककुमार कानि पुलिस थाना सांचोर ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें