BADMER NEWS पुलिस की 83 टीमे गठित कर 287 चिन्हित स्थानों पर दी दबिशें, 66 अपराधी गिरफ्तार
![]() |
Police-formed-teams-and-raided-287-identified-places-66-criminals-arrested |
BADMER NEWS पुलिस की 83 टीमे गठित कर 287 चिन्हित स्थानों पर दी दबिशें, 66 अपराधी गिरफ्तार
पत्रकार श्रवण कुमार औड़
बाड़मेर ( 25 जुन 2023 ) BADMER NEWS राजस्थान के बाड़मेर जिलें में जिले मे वांछित अपराधियों की धरपकड़ हेतु विशेष अभियान ‘‘ऑपरेशन वज्रघात‘‘ चलाया गया। पुलिस की 83 विशेष टीमें बनाई जाकर 333 पुलिस अधिकारियों व जवानों को शामिल कर कार्ययोजना बनाते हुए कार्यवाही करते हुए। 5000 हजार रूपये के ईनामी अपराधी सहित 2 ईनामी अपराधी गिरफ्तार करने में सफलता, कार्यवाही के दौरान 2 वाहन जब्त किया गया।
![]() |
BADMER NEWS |
इस अभियान में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, बाड़मेर व बालोतरा के सुपरविजन में जिले के समस्त वृताधिकारिगण के नेतृत्व में जिले के समस्त थानाधिकारियों के साथ कार्ययोजना बनाकर पुलिस की 83 विशेष टीमें बनाई जाकर 333 पुलिस अधिकारियों व जवानों को शामिल कर कार्ययोजना बनाते हुए अपराधियों की धरपकड़ हेतु दबिशें देने के आवश्यक निर्देश दिये गये। गठित विशेष पुलिस टीमों द्वारा अपराधियों को टारगेट करते हुए 287 स्थानों पर दबिशे दी जाकर कार्यवाही की गई।
ऑपरेशन वज्रघात के दौरान पुलिस कार्यवाही:- पुलिस की विशेष टीमों द्वारा दबिशे देकर कार्यवाही करते हुए कुल 66 अपराधियों को दस्तयाब करने में सफलता हासिल की गई जिसका विवरण निम्न प्रकार है:-
1- ईनामी अपराधी:-
2- स्थाई वारंटी:-
पुलिस टीमों द्वारा 5 स्थाई वारंटीयों क्रमंश हरिसिंह राजपूत निवासी थुम्बली, हाकमराम मेगवाल निवासी तालसर, ओमप्रकाश प्रजापत निवासी रणुजा धाम बालोतरा, जुगताराम भील निवासी मेवानगर व करनाराम उर्फ कतीया भील निवासी मेवानगर को दस्तयाब करने में सफलता हासिल की गई।
3- मफरूर:-
पुलिस टीम द्वारा 1 मफरूर अपराधी कुंभाराम जाट निवासी बायतू भोपजी जो 2022 से फरार था को दस्तयाब करने में सफलता हासिल की गई।
4- प्रकरणों में वांछित:-
प्रकरणों में वांछित 9 अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की गई।
5- गिरफ्तारी वारंटी -
29 गिरफ्तारीयों वारटियों को दस्तयाब करने में सफलता हासिल की गई।
6- निरोधात्मक कार्यवाही:-
निरोधात्मक कार्यवाही के तहत 20 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया।
7- जब्त वाहन: -
इस कार्यवाही के दौरान पुलिस थाना बालोतरा टीम द्वारा चोरी के प्रकरण में वांछित अपराधी रजाकखां मुसलमान निवासी निवासी कोडूका थाना पचपदरा को दस्तयाब कर उसके कब्जे से चुराया गया वाहन ट्रेक्टर व घटना में प्रयुक्त वाहन पीकअप को जब्त करने में सफलता हासिल की गई।
JALORE NEWS
नया अदाजा में
सिरोही जालोर की ताजा खबर
राजस्थान की ताजा खबर
जालोर की तहसील से जुडी खबर
काईम खबर के साथ
today जालोर न्यूज़ आज तक
Job की ताजा खबर अन्य खबर के साथ
देश विदेश की खबर
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें