BADMER NEWS बाड़मेर में 4 जिलों के कुल 13 प्रकरणों का पर्दाफाश हुआ
A-total-of-13-cases-of-4-districts-were-exposed-in-Barmer. |
BADMER NEWS बाड़मेर में 4 जिलों के कुल 13 प्रकरणों का पर्दाफाश हुआ
पत्रकार श्रवण कुमार औड़
बाड़मेर ( 25 जुन 2023 ) BADMER NEWS 4 जिलों के कुल 13 प्रकरणों में वांछित जिला बाड़मेर मे 5000 रूपये व जिला जैसलमेर के 500 रूपये के ईनामी अपराधी को गिरफतार करने में महत्वपूर्ण सफलता किया गया है।
वही ग्राम आरंग में सोलर प्लांट में हुई डकैती का मुख्य सरगना एंव जिला बाड़मेर के 5000 व जैसलमेर के 500 रूपये के ईनामी अपराधी को गिरफतार करने में महत्वपूर्ण सफलता, अपराधी 4 जिलों के कुल 13 प्रकरणों में वांछित से जुड़े हुए हैं का पर्दाफाश किया।
जिला पुलिस अधीक्षक श्री दिगंत आनंद IPS ने बताया कि वांछित अपराधियों की धरपकड हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत श्री सत्येन्द्रपालसिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बाड़मेर, श्री धर्मेन्द्र डूकिया वृताधिकारी वृत रामसर के सुपरविजन में श्री रामप्रतापसिंह नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना शिव मय जिला स्पेशल टीम के सदस्यों की गठित टीम द्वारा 4 जिलों के कुल 13 प्रकरणों में वांछित जिला बाड़मेर मे 5000 रूपये व जिला जैसलमेर में 500 रूपये के ईनामी अपराधी श्रवणसिंह पुत्र श्री अनोपसिंह जाति राजपूत उम्र 28 साल निवासी मांगलियों की ढाणी, नाथड़ाउ पुलिस थाना चामू जिला जोधपुर ग्रामीण को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता हासिल की गई।
घटना का विवरण:-
प्रार्थी श्री जालमसिंह ने दिनांक 14.01.2023 को थाना पर रिपोर्ट पेश की कि मै मारूती सिक्यूरीटी आंरग में सुपरवाईजर के पद पर रात्रि मेंं डयूटी लगी हुई थी, दिनांक 13.01.2023 को मध्य रात्रि के बाद करीबन 2 बजे बिना नम्बरो के वाहनो में सवार होकर आये करीब 15-20 मुलजिमान कम्पनी की ऑफिस में अनाधिकृत एवं बलपुर्वक हथियारो से लेस होकर कम्पनी के ऑफिस में चोरी करने के आशय से घुसे मुलजिमानो ने मुझे व मेरे ड्राईवर सुजानदान को हमारी गाडी से जबरन मारपीट करते हुए नीचे खींचकर व अपहरण कर मुलजिमानो ने अपनी गाडी मे डालकर सरहद राजमथाई की ओर ले जाकर सुनसान जगह में लातो घुसो एवं लोहे के सरियो से जोरदार मारपीट की तथा मेरे गले में पहनी सोने की चैन व मेरी पेन्ट की जेब से रूपये पिस्तोल दिखाकर लुट कर ले गये वगैरा घटना पर प्रकरण दर्ज होकर माल मुलजिमान की तलाश शुरू की गई।
पुलिस कार्यवाही:-
प्रकरण को गम्भीरता से लेते हुए जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा संगठित अपराधियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए उनकी धरपकड़ हेतु थानाधिकारी शिव एंव जिला स्पेशल टीम के सदस्यों की गठित टीम द्वारा आसूचना संकलन, सीसीटीवी फूटेज, परम्परागत मुखबिर तंत्र का प्रयोग करते हुए जिला स्पेशल टीम के श्री शिवरतन कानि एंव श्री नीम्बसिंह कानि. से प्राप्त ईतलानुसार सोलर प्लांट में हुई डकैती के मुख्य सरगना ईनामी अपराधी श्रवणसिंह पुत्र श्री अनोपसिंह जाति राजपूत निवासी मांगलियों की ढाणी, नाथड़ाउ पुलिस थाना चामू जिला जोधपुर ग्रामीण को जोधपुर के ग्राम कुई ईन्दा पुलिस थाना बालेसर में फरारी काट रहे को दस्तयाब करने में महत्वपूर्ण सफलता हासिल की गई।
आरोपी द्वारा सोलर प्लांट के सिक्युरिटी के ठेके के आपसी विवाद पर एक ठेकेदार से सुपारी लेकर उक्त वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया गया।
मूलजिम श्रवणसिंह आले दर्जे का बदमाश है जो पूर्व में हत्या, डकैती, अपहरण, फिरोती, चोरी, अवैध हथियार रखने के कुल 04 प्रकरणों में जैल जा चुका है। जो नाबालिग व पढे लिखे युवाओं को पैसे का लालच देकर अपनी गैंग में शामिल कर डकैती, अपहरण, फिरोती एंव चोरी जैसे गम्भीर वारदातों को अंजाम देता है। उक्त गैंग के अन्य सदस्यों की सरगरमी से तलाश पतारसी जारी है एंव आरोपी से गहन अनुसंधान व पूछताछ जारी है।
उपरोक्त ईनामी अपराधी को गिरफ्तार करने में श्री भूपेन्द्र सिंह कानि. 522, श्री शिवरतन कानि. 98, श्री नीम्बसिंह कानि. 220 जिला विशेष टीम (डीएसटी) का विशेष योगदान रहा।
मुलजिम का आपराधिक रेकर्ड:-
आरोपी विभिन्न जिलों के निम्नलिखित प्रकरणों में वांछित चल रहा है:-
1. प्रकरण संख्या 20/2023 पुलिस थाना शिव, बाड़मेर में सोलर प्लांट में डकैती एंव अपहरण के प्रकरण में वांछित।
2. प्रकरण संख्या 08/2022 पुलिस थाना जसोल, बाड़मेर में हत्या का प्रयास व फायरिंग के प्रकरण में वांछित।
3. प्रकरण संख्या 108/2022 पुलिस थाना कोलायत, बीकानेर में सोलर प्लांट में डकैती।
4. प्रकरण संख्या 116/2022 पुलिस थाना कोलायत, बीकानेर में सोलर प्लांट में चोरी।
5. प्रकरण संख्या 122/2022 पुलिस थाना कोलायत, बीकानेर में सोलर प्लांट में डकैती एंव हत्या का प्रयास।
6. पुलिस थाना सांगड़ में वर्ष 2022 में सरहद लाला में सोलर प्लांट में डकैती की वारदात अपने साथियों के साथ मिलकर करना स्वीकार किया।
7. प्रकरण संख्या 02/2023 पुलिस थाना सांकड़ा, जैसलमेर में सोलर प्लांट में चोरी।
8. प्रकरण संख्या 04/2023 पुलिस थाना सांकड़ा, जैसलमेर में सोलर प्लांट में चोरी।
9. प्रकरण संख्या 19/2023 पुलिस थाना सांकड़ा, जैसलमेर में सोलर प्लांट में चोरी।
10. प्रकरण संख्या 99/2022 पुलिस थाना देचू, जोधपुर ग्रामीण में बस जलाने के मामले में वांछित।
11. प्रकरण संख्या 66/2023 पुलिस थाना चामू, जोधपुर ग्रामीण में जीरा चोरी में वांछित।
12. प्रकरण संख्या 67/2023 पुलिस थाना चामू, जोधपुर ग्रामीण में मारपीट व चोरी के मामले में वांछित।
13. प्रकरण संख्या 206/2023 पुलिस थाना शेरगढ, जोधपुर ग्रामीण में शादी समारोह में अवैध पिस्टल से फायरिंग कर दहशत फैलाने के मामले में वांछित।
पुलिस टीम -
1. श्री रामप्रताप सिंह नि0पु0 थानाधिकारी पुलिस थाना शिव
2. श्री आदेशकुमार उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना सांकड़ा
3. श्री अमीनखान स.उ.नि. डीएसटी टीम बाड़मेर
4. श्री महिपालसिंह हैड कानि. डीएसटी टीम बाड़मेर
5. श्री रामाकिशन हैड कानि 384 पुलिस थाना शिव
6. श्री भुपेन्द्रसिह कानि डीएसटी बाड़मेर
7. श्री शिव रतन कानि डीएसटी बाड़मेर
8. श्री नीम्बसिंह कानि डीएसटी बाड़मेर
9. श्री जालमसिंह कानि डीएसटी बाड़मेर
10. श्री दौलतसिंह कानि पुलिस थाना शिव
11. श्री महिपालसिंह कानि पुलिस थाना शिव
12. श्री मूलदान कानि पुलिस थाना सांकड़ा
13. श्री सोहनलाल कानि पुलिस थाना सांकड़ा
14. श्री ओमप्रकाश कानि पुलिस थाना सांकड़ा
15. श्री थानाराम कानि पुलिस थाना सांकड़ा
JALORE NEWS
नया अदाजा में
सिरोही जालोर की ताजा खबर
राजस्थान की ताजा खबर
जालोर की तहसील से जुडी खबर
काईम खबर के साथ
today जालोर न्यूज़ आज तक
Job की ताजा खबर अन्य खबर के साथ
देश विदेश की खबर
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें