Bhinmal news
Protection-of-the-environment-is-our-first-and-last
Bhinmal news पर्यावरण की सुरक्षा हमारा प्रथम और अंतिम लक्ष्य : प्रिंसिपल शांतिलाल
![]() |
-Bhinmal news पर्यावरण की सुरक्षा हमारा प्रथम और अंतिम लक्ष्य : प्रिंसिपल शांतिलाल |
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 5 जुन 2023 ) Bhinmal news विश्व पर्यावरण दिवस पर निकटवर्ती गांव जुंजाणी के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में विद्यालय परिवार और हेल्पिंग नेचर फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में पौधारोपण किया गया।
इस अवसर पर प्रिंसिपल शांतिलाल जीनगर ने बताया कि पर्यावरण की सुरक्षा हमारा प्रथम और अंतिम लक्ष्य है। हेल्पिंग नेचर फाउंडेशन के प्रेसिडेंट ओकेश बोस जुंजाणी ने बताया कि हमें सबको मिलकर हर एक नागरिक द्वारा पौधारोपण करने और उसकी सुरक्षा करने का जिम्मा लेना चाहिए।
मीडिया प्रभारी माणकमल भंडारी ने बताया कि इस मौके उप प्राचार्य राजेशकुमार, व्याख्याता उत्तमराज आचार्य, अध्यापक लोकेश शर्मा सहित कई साथी गण उपस्थित रहे ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
Via
Bhinmal news
एक टिप्पणी भेजें