New Delhi वांछित फाउंडेशन द्वारा राहगीरों व बस यात्रियों को दी गई शरबत की सेवा
![]() |
Sharbat-service-given-to-passersby-and-bus-passengers-by-desired-foundation |
New Delhi वांछित फाउंडेशन द्वारा राहगीरों व बस यात्रियों को दी गई शरबत की सेवा
नई दिल्ली ( 5 जुन 2023 ) New Delhi राहगीरों बस यात्रियों एवं इंडस्ट्री के मजदूरों व उनके परिवारों को आग उगलती गर्मी में ठंडा शरबत पिलाकर कुछ राहत पहुंचाने की कोशिश की। वांछित फाउंडेशन का सेवा कार्य बेहद सराहनीय हैं।
फाउंडेशन की संस्थापिका सुनीता मेहरोत्रा ने कहा कि पुराने जमाने में गांव शहरों में गर्मी के दिनों में निशुल्क प्याऊ की व्यवस्था होती थी जिससे प्यासे लोगों को गर्मी के दिनों में पानी की कोई दिक्कत नहीं आती थी।
आज प्याऊ कहीं-कहीं ही नजर आते हैं बड़े हर्ष की बात है कि वांछित फाउंडेशन द्वारा भीषण गर्मी के दिनों में पीने के पानी राहगीरों के लिए उपलब्ध कराने की समाज सेवा कर रहा है साथ ही सुनीता मेहरोत्रा ने कहा कि समाज सेवा अपने हिसाब से हर व्यक्ति को करनी चाहिए जिसकी जितनी क्षमता हो।
वांछित फाउंडेशन की अत्यंत ही कर्मठ टीम जिसमें सुनीता मेहरोत्रा, प्रमिला दुहन,नीरज पारुमान, पूनम,बबली मान,प्रमिला खत्री, नीलम,सरोज,नीलम,मीनाक्षी, अनन्या,साक्षी और विशेष धन्यवाद बूढ़पुर के सांवरिया ग्रुप का जिसमें संदीप कौशिक,नरेंद्र शर्मा,विपिन कौशिक,दरवेश शर्मा,कृष्ण, दीपक,बलराम, जय नारायण, दरियाव सिंह,जय भगवान, ताराचंद,राकेश,सत्य प्रकाश, नरेंद्र,गुलिया,महेश, रामदिया, संतराम,देवांश, आदित्य, शिवम,ध्रुव दुहन,शिवम शर्मा,उदय,शुभम,अमन, ठाकुर, महेश, गौरव,चेतन, साक्षित मेहरोत्रा व अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे l
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें