JALORE NEWS सुपरवाईजरों एवं बीएलओ का विशेष प्रशिक्षण सम्पन्न
![]() |
Special-training-for-supervisors-and-BLOs-completed |
JALORE NEWS सुपरवाईजरों एवं बीएलओ का विशेष प्रशिक्षण सम्पन्न
पत्रकार श्रवण कुमार औड़
जालोर ( 9 जुन 2023 ) JALORE NEWS जालोर विधान सभा क्षेत्र की फोटोयुक्त मतदाता सूचियों के द्वितीय विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम-2023 के साथ ही बीएलओ रजिस्टर के संधारण व मतदान केन्द्रों के शत-प्रतिशत भौतिक सत्यापन करने के लिए शुक्रवार को पंचायत समिति सभागार जालोर में सुपरवाईजरो एव बीएलओ का विशेष प्रशिक्षण सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी (तहसीलदार) पारसमल राठौड जालोर की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ।
प्रशिक्षण में सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी पारसमल राठौड़ ने राज्य निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार अर्हता तिथि 1 अक्टूबर 2023 के संदर्भ में विधानसभा क्षेत्र जालोर-142 में फोटोयुक्त मतदाता सूचियों के द्वितीय विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम-2023 के तहत मतदाता पंजीकरण व अन्य गतिविधियों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने ंबीएलओ रजिस्टर के संधारण के साथ ही मतदान केन्द्रों के शत-प्रतिशत भौतिक सत्यापन करने की प्रक्रिया के बारे में भी बताया।
प्रशिक्षणकर्ता कार्यालय निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी (एसडीएम) जालोर के सूचना सहायक जगदीश कुमार ने जालोर तहसील क्षेत्र के समस्त सुपरवाईजर एवं भाग सं. 116 से 258 तक के उपस्थित 105 बीएलओ एवं सुपरवाईजरो को फोटोयुक्त मतदाता सूचियों के द्वितीय विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम 2023 के संबंध मे विस्तार से जानकारी दी तथा प्रत्येक बीएलओ बूथ पर ंबीएलओ रजिस्टर के संधारण करने के संबंध मे जानकारी दी। उन्होंने जालोर तहसील क्षेत्र के नियुक्त सुपरवाईजरों को भागवार मतदान केन्द्रों के शत-प्रतिशत भौतिक सत्यापन करने तथा भागवार भौतिक सत्यापन की रिपोर्ट निर्धारित प्रपत्र में तैयार कर 10 जून, 2023 को प्रातः 10 बजे तक मोबाईल द्वारा ईआरओ/एईआरओ ग्रुप में आवश्यक रूप से प्रेषित करने की बात कही।
प्रशिक्षण के दौरान सहायक प्रशासनिक अधिकारी सुरेन्द्र सिंह, बाकरा के भू.अ. निरीक्षक ओमप्रकाश, बाकरा रोड़ भू.अ.निरीक्षक अयुब खां, बागरा भू.अ.निरीक्षक मनोहर सिंह, बिशनगढ़ सुपरवाइजर नरसिंहदास वैष्णव, व जालोर ग्रामीण सुपरवाईजर अनिल कुमार सहित अन्य चुनाव संबंधित अधिकारी एवं कार्मिक उपस्थित रहे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें