JALORE NEWS रक्तदान महादान" ना दिन देखा ना रात देखी हमने तो मरीज की आह देखी
There-were-many-people-to-wipe-the-tears-but-no-one-saw-the-way-in-giving-blood. |
आँसू पोछने को बहुत थे लोग पर खून देने में ना किसी ने राह देखी - There were many people to wipe the tears, but no one saw the way in giving blood.
जालोर ( 23 जुन 2023 ) रात में जालोर के सरकारी अस्पताल के MCH में आहोर से रेफर डिलीवरी पेसेन्ट गंगा देवी पत्नी हनुमानाराम गाडलिया लोहार को एमर्जेन्सी में भर्ती करवाया गया । जिसके डिलेवरी होने वाली थी और महिला दर्द से तड़प रही थी। एमर्जेन्सी केस होने पर डॉक्टर चंपालाल ने केस हैंडल किया जिसमें ब्लड चेक करने पर AB नेगेटिव रेयर ब्लड होना बताया जिसका हीमोग्लोबिन 4 पॉइंट होने पर डॉ द्वारा तुरंत ब्लड चढ़ाने को कहा गया। माना जाता है कि कुल पॉपुलेशन के 5 प्रतिशत लोग एबी ब्लड ग्रुप वाले होते हैं, इनमें से भी नेगेटिव ग्रुप वाले 0.5 प्रतिशत ही होते हैं। इसी कारण इस ब्लड ग्रुप वाले व्यक्ति को ब्लड की जरूरत पड़ने पर परेशानी आती है। शहर के किसी भी ब्लड बैंक में इस ग्रुप का ब्लड उपलब्ध नहीं होता है।
डिलीवरी पेसेन्ट के पिताजी ब्लड बैंक में पहुचने पर रेयर रक्त एबी नेगेटिव ब्लड न होने पर चारो और खून के लिए हाथा जोड़ी कर रोने लगे ऐसी स्थिति में यूथ फ़ॉर नेशन संस्था जालोर सदस्य पी बी सैन के पास फोन आने पर ब्लड बैंक पहुचकर रेयर रक्तमित्र को फोन किया मगर उनके भी ब्लड़ ग्रुप दूसरा निकला हताश होने पर तुरंत जालोर ब्लड डोनर ग्रुप के संरक्षक नितेश भटनागर को फ़ोन लगाया गया तभी उन्होंने अपने ग्रुप में मेसेज किया और आगे से रक्तमित्र को फ़ोन लगाया और हमारे रक्तविर तो सेवा के लिए हमेशा तत्तपर ही रहते तुरंत रक्तदान करने हेतु तैयार हो गए।
एबी नेगेटिव रक्तविर दिलीप कुमार माली पुत्र प्रहलाद जी माली कस्तूरबा कॉलोनी को साथ लेकर रात को 11:49 बजे रक्तदान कर एक पिता के आंसू पोछे व मानव कर्तव्य निभाया । जालोर ब्लड़ डोनर ग्रुप की ओर से रक्तविर दिलीप माली का आभार एवं धन्यवाद।
जालोर ब्लड़ डोनर ग्रुप के संरक्षक ने बताया कि समस्त जालोर वासियों से यही निवेदन है कि सबसे बड़े दान रक्तदान के प्रति हमे अधिक से अधिक जागरूकता लानी होगी आज भी परिवार के साथ लोग होने पर भी उनका ये डर नही निकल पा रहा है कि कहीं हम खून देने से मर गए तो इस अंधविश्वास को दूर भगा जागृती लानी होगी, ताकि सम्पूर्ण भारत मे रक्त की कमी को दूर किया जा सके और मरीज के साथ आये व्यक्तियों को भी जागरूक करना अपना कर्तव्य है जिससे वो भी अपना रक्तदान कर सके।
रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं होता इसका महत्व समझें और इस पुण्य काम में अपना सहयोग दें।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें