JALORE NEWS नवनिर्वाचित अध्यक्ष डॉ.पवन ओझा और सचिव बने संजय कुमार
![]() |
Newly-elected-president-Dr.-Pawan-Ojha-and-secretary-Sanjay-Kumar |
JALORE NEWS नवनिर्वाचित अध्यक्ष डॉ.पवन ओझा और सचिव बने संजय कुमार
पत्रकार श्रवण कुमार औड़
जालोर ( 23 जुन 2023 ) रोटरी इंटरनेशनल संस्था के डिस्ट्रिक्ट 3055 के गवर्नर रोटेरीयन मेहुल राठौड़ से प्राप्त निर्देशानुसार रोटरी क्लब जालोर के अध्यक्ष पद हेतु मानव सेवा को समर्पित चिकित्सा शिक्षा क्षेत्र के डॉ.पवन ओझा को नियुक्त किया गया।वे एक जुलाई से रोटरी क्लब जालोर की अध्यक्षता सम्भालने वाले हैं।
आप मुख्यतः रोटरी इंटरनेशनल की अगले वर्ष की थीम 'क्रीएट हॉप इन दी वर्ल्ड' को ध्यान में रखते हुए महिला सशक्तीकरण,व्यावसायिक कौशल विकास एवं मानसिक स्वास्थ्य क्षेत्र के साथ न्यू यूथ जेनरेशन को ड्रग सेवन से मुक्त करने हेतु आम लोगों में जागरूकता लाने सम्बन्धित कार्यों पर फोकस करना चाहते हैं एवं क्लब के पहले के सभी प्रोजेक्ट्स को जारी रखते हुए सदस्यों के साथ मिलकर क्लब को नयी ऊँचाई पर ले जाने का लक्ष्य रखते हुए रोटरी ग्लोबल ग्रांट की सहायता से जिले में कुछ नए स्थायी प्रोजेक्ट करने के लिए दृढ़ संकल्पित हैं।
![]() |
सचिव संजय कुमार |
इस दौरान रोटरी इंटरनैशनल डिस्ट्रिक्ट 3055 डीजीई वरिष्ठ रोटेरीयन मोहन पाराशर,एजी महेंद्र मुणोत, वर्तमान अध्यक्ष सपना बजाज, पूर्व अध्यक्ष तरुण सिद्धावत,वरिष्ठ रोटेरीयन नंदकिशोर जैथलिया,महेंद्र अग्रवाल,कानाराम परमार ,पुरुषोत्तम पोमल ,सीपी पुरोहित,परमानंद भट्ट,डूंगरसिंह मंडलावत,सीए नितिन सोलंकी,डॉ.प्रकाश बिश्नोई,डॉ.मदनसिंह राठौड़,डॉ.लोकेश मेहरवाल,नूर मोहम्मद समेत रोटेरीयन ने समस्त पदाधिकारियों को बधाई देते हुए पूर्ण सहयोग का विश्वास व्यक्त किया ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें