SAYLA NEWS रावणा राजपूत समाज ने पीड़ित परिवार की आर्थिक सहायता कर मिसाल पेश की
![]() |
Ravana-Rajput-society-set-an-example-by-helping-the-victim-s-family-financially |
SAYLA NEWS रावणा राजपूत समाज ने पीड़ित परिवार की आर्थिक सहायता कर मिसाल पेश की
पत्रकार श्रवण कुमार औड़
सायला ( 23 जुन 2023 ) रावणा राजपूत समाज ने पीड़ित परिवार की आर्थिक सहायता कर मिसाल पेश की । रावणा राजपूत युवा महासभा संस्था ज़िलाध्यक्ष एडवोकेट श्रवण सिंह सिसोदिया ने बताया कि हाल ही में सडक दुर्घटना मे रावणा राजपूत समाज के सायला नगर अध्यक्ष हरि सिंह सायला की मृत्यु हो गयी,
हरी सिंह सायला की मृत्यु हो जाने पर पीछे छोटे बच्चे थे और कमाई का कोई सहारा नहीं था, जिस पर समाज बंधुओ ने पीड़ित परिवार की सहायता करना तय कर व्हाट्सअप ग्रुप के जरिये हेल्प मिशन मुहीम प्रारम्भ की, समाज के सक्रिय युवा पदाधिकारी मनोहर सिंह चौहान बेरठ, किशोर सिंह दहिया सुराणा, बबलू सिंह जी आजोदर, महेन्द्र सिंह नारनावास, छैल सिंह मैसूर, शैतान सिंह बालवाड़ा, जगदीश सिंह सायला, भंवर सिंह राजपुरा, जितेंद्र सिंह नाथावात, भंवर सिंह रेवत सहित रावणा राजपूत समाज के बहुत संख्या मे लोगो ने आर्थिक सहयोग राशि जमा कर, करीब 2,00,000 दो लाख रूपये पीड़ित परिवार के बैंक खाते मे जमा करवाये।।
साथ ही समाज बंधु जिला अध्यक्ष महासभा राजू सिंह राजपुरा, जिला अध्यक्ष युवा महासभा एडवोकेट श्रवण सिंह सिसोदिया, जितेंद्र सिंह नाथावत, नरपत सिंह सोलंकी, भंवर सिंह भाटी, सुरेश सिंह नरसाना इत्यादि ने पीड़ित परिवार के घर जाकर सांत्वना प्रदान की, पीड़ित परिवार ने दुख की घड़ी मे आर्थिक सम्बल व सहयोग के लिए रावणा राजपूत समाज बंधुओ का आभार व्यक्त किया।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें