JALORE NEWS गैर शैक्षणिक कार्यों से शिक्षकों को मुक्त करने की माँग को लेकर चल रहे आंदोलन
![]() |
On-going-movement-demanding-the-release-of-teachers-from-non-academic-work |
JALORE NEWS गैर शैक्षणिक कार्यों से शिक्षकों को मुक्त करने की माँग को लेकर चल रहे आंदोलन
पत्रकार श्रवण कुमार औड़
जालोर ( 23 जुन 2023 ) JALORE NEWS टोंक ज़िले में गैर शैक्षणिक कार्यों से शिक्षकों को मुक्त करने की माँग को लेकर चल रहे आंदोलन के क्रम में जिला कलक्टर के प्रतिनिधि के आमंत्रण पर शिक्षकों का प्रतिनिधि मंडल जिला कलक्टर से मिलने उनके चेंबर में पहुँचा , तो प्रतिनिधि मंडल में गए शिक्षक इस बात पर हैरान रह गए कि जिला कलक्टर ने शिक्षकों को भद्दी और अश्लील गालियाँ दी, उन्हें जलील किया गया, और धमकाया गया। शिक्षकों ने ज्यों ही अपना पक्ष रखना चाहा , कलक्टर ने ताबड तोड़ गालियाँ जारी रखी।
लोक सेवक का इस प्रकार का अमर्यादित व्यवहार क़तई उचित नहीं है।
राजस्थान शिक्षक संघ (शेखावत) के प्रदेश उपाध्यक्ष शिवदत्त आर्य, जिला संरक्षक दलपत सिंह आर्य, ओमप्रकाश खंडेलवाल, जिला अध्यक्ष गोपाल सिंह मंडलावत, जिला मंत्री गोविंद सिंह राव, वरिष्ठ शिक्षक नेता प्रशांत सिंह, कोषाध्यक्ष भोलाराम देवासी ने ऐसे अधिकारी के इस कृत्य को बर्दाश्त नहीं करेगा।कलक्टर के इस आचरण और व्यवहार की संगठन कड़े शब्दों में निंदा करता है तथा सरकार से ये माँग करता है कि ऐसे अधिकारियों की ज़ुबान पर लगाम लगाई जावे।एवं ज़िले की ज़िम्मेदार कुर्सी पर बैठे इस प्रकार के अधिकारी के ख़िलाफ़ उचित कार्यवाही की जावे। ऐसे अधिकारी एक दिन के लिए भी जिला कलक्टर जैसे महत्वपूर्ण और गरिमामय पद के योग्य नहीं हो सकते।
यदि समय रहते सरकार ने उचित कार्यवाही नहीं की तो प्रदेश का शिक्षक चुप नहीं बैठेगा , और इस घटना का पूरे प्रदेश में तीखा विरोध करेगा।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें