Jaswantpura news ग्राम सरहद में लापरवाही से बजरी के ट्रक चलाने एवं आवश्यक यातायात नियमों का पालन नही करने के विरुद्ध ग्रामीणों ने सौपा ज्ञापन
![]() |
Villagers-submitted-memorandum-against-non-observance-of-necessary-traffic-rules |
Jaswantpura news ग्राम सरहद में लापरवाही से बजरी के ट्रक चलाने एवं आवश्यक यातायात नियमों का पालन नही करने के विरुद्ध ग्रामीणों ने सौपा ज्ञापन
जसवंतपुरा ( 28 जुन 2023 ) Jaswantpura news उपखण्ड मुख्यालय के समीप कलापुरा ग्राम के पास बजरी का डिपो होने एवं पास ही नदी होने से बजरी लाने ले जाने हेतु ट्रक डम्पर गांव के अंदर होकर जा रही सडक पर तेज गति एवं लापरवाही से गुजरते है जिससे एक बिजली का खम्बा गिर गया जिसके कारण बडा हादसा होते होते बचा जिसके बाद ग्रामीण लामबंद होकर ट्रक को रोक कर ड्राइवर को चेतावनी दी एवं उपखण्ड अधिकरी जसवंतपुरा को ज्ञापन देकर मांग की कि लापरवाह ट्रक चालको को पाबंद करने एवं ट्रक गांव से नही गुजरने देने की मांग की|
सिद्धार्थ सांदू उपखण्ड अधिकारी जसवंतपुरा ने उचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया मगर ट्रक चलने नही रुकने पर ग्रामीणों ने पुन: ट्रक रोकने पर विशाल राणा थानाधिकारी मय जाब्ता मौके पर पहुंच कर समझाइस की एवं कानून हाथ में नही लेने पर कठोर कार्यवाही करने की चेतावनी देते हुये शांतिपुर्वक हल निकालने को कहा बीच वार्ता के उच्चाधिकारियों ने थानाधिाकरी को.सुचित किया कि ट्रको की आवाजाही एवं बजरी खनन अगस्त माह तक रोक दिया गया है| इस पर उपस्थित ग्रामीणों मे खुशी की लहर छा गई| साथ ही सरपंच ग्राम पंचायत कलापुरा को पर्याय मार्ग प्रस्तावित करने को कहा गया|
इस मौके पर सरपंच गोविन्द लौहार, पुर्व सरपंच एवं भाजपा मंडल अध्यक्ष दौलतसिंह कलापुरा ने वार्ता की|
JALORE NEWS
नया अदाजा में
सिरोही जालोर की ताजा खबर
राजस्थान की ताजा खबर
जालोर की तहसील से जुडी खबर
काईम खबर के साथ
today जालोर न्यूज़ आज तक
Job की ताजा खबर अन्य खबर के साथ
देश विदेश की खबर
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें