MODRAN NEWS मोदरान में दो दिवसीय महंगाई राहत शिविर का आयोजन
![]() |
Two-day-dearness-relief-camp-organized-in-Modran |
MODRAN NEWS मोदरान में दो दिवसीय महंगाई राहत शिविर का आयोजन
पत्रकार जगमाल सिंह राजपुरोहित मोदरान
मोदरान ( 28 जुन 2023 ) MODRAN NEWS जिले के भीनमाल पंचायत समिति के अन्तर्गत मोदरान ग्राम पंचायत मे दो दिवसीय महंगाई राहत शिविर का शुभारंभ ओमप्रकाश सिंह चम्पावत सचिव जिला काग्रेस कमेटी जालोर , मनाराम देवासी पंचायत समिति सदस्य व छैलसिंह राठौड़ कोषाध्यक्ष आशापुरी माताजी ट्रस्ट कमेटी की उपस्थिति में किया गया ।
शिविर में 10 प्रकार के लाभ लेने के लिए महिलाओं सहित ग्रामीणों का दिन भर जनसैलाब उमड़ रहा है। दिनभर लोगों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला।
मोदरान ग्राम पंचायत के विकास अधिकारी जीतेंद्र कुमार वैष्णव ने बताया की स्थानीय राजकिय उच्च माध्यमिक विद्यालय में दो दिवसीय शिविर बुधवार व शुक्रवार को भी आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न योजनाओं का लाभ के लिए ग्रामीणों के रजिस्ट्रेशन किये गये।
यहाँ उपस्थित थे
इस अवसर पर सरपंच छैलकवर राठौड, जिला कांग्रेस कमेटी सचिव ओम प्रकाश सिंह चम्पावत, मन्ना राम देवासी पंचायत समिति सदस्य, शिविर प्रभारी शम्भू सिंह सोलंकी नायब तहसीलदार जसवंतपुरा, ग्राम विकास अधिकारी जीतेंद्र कुमार वैष्णव व कैलाश जीनगर, पटवारी केवाराम देवासी ,सहायक विकास स अ मुकेश शर्मा, पंचायत समिति वरिष्ठ लिपिक महिपाल सिंह, पशुपालन विभाग के चिकित्सक रामेश्वर कुमावत, सोहनदान चारण, पशुधन सहायक योगेश कुमार सैनी,महेंद्र कुमार, शिक्षा विभाग से भगवत सोनगरा, जामताराम ग्राम सेवा सहकारी समिति अध्यक्ष छैलसिंह राठौड़, व्यवस्थापक अमराराम लुकड, सहायक व्यवस्थापक पीराराम गर्ग, चिकित्सा विभाग से स्थानीय चिकित्सक महेंद्र गहलोत, मेल नर्स चम्पालाल सोलंकी, उमा पी , भारमल विश्नोई ई मित्र संचालक जीवाराम देवासी सहीत सभी विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे। पशु चिकित्सा अधिकारी रामेश्वर कुमावत ने बताया की भामाशाह मांगीलाल जैन परिवार द्वारा पशु चिकित्सालय व शिविर मे पशुओं के लिए निशुल्क दवाई पशुपालकों को वितरण किया गया । शुक्रवार को भी मोदरान मे दुसरे दिन भी शिविर का आयोजन किया जाएगा ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें