AAHORE NEWS आसमान से बरसा पानी, जमीन पर बिखरी परेशानी
Water-rained-from-the-sky-trouble-scattered-on-The-ground |
AAHORE NEWS आसमान से बरसा पानी, जमीन पर बिखरी परेशानी
आहोर ( 29 जुन 2023 ) AAHORE NEWS बीते दिनों बिप्रॅजाय तुफान के साथ हुईं बारिश से आहोंर क्षेत्र के निकटवर्ती ग्राम मुलेंवा में बसीं इंदिरा कालोनी में जलभराव से आमजन को परेशानियां झेलनी पड़ रही है।
सड़कों पर जगह-जगह कीचड़ फैलने से लोगों को आने-जाने में समस्या का सामना करना पड़ रहा है। बारिश से नालियां ओवर फ्लो हो गईं और गंदा पानी सड़क पर बहने से जगह-जगह कीचड़ जमा हो गया। ऐसे में लोगों को आने-जाने में समस्या का सामना करना पड़ रहा है। क्षेत्रवासियों का आरोप है कि गली-मोहल्लों में नालियों की तली झाड़ सफाई नहीं होने के कारण बारिश से नालियों का कीचड़ पानी के साथ सड़क पर आ जाता है।
इनका कहना है कि
इंदिरा कालोनी ग्राम मुलेंवा निवासी अमृत लाल मेघवाल ने मीडिया को बताया कि जल भराव के कारण कई दिनों से रास्ता बंद पड़ा है और स्थानीय लोगों को परेशानियां झेलनी पड़ रही हैं। कई बार प्रशासन को भी अवगत कराया गया है लेकिन मामले से बेखबर है। यदि प्रशासन सही ढंग से नालियों व रास्ते की सफाई करवाएं तभी समस्या से छुटकारा मिल सकता है।
JALORE NEWS
जालोर खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
पत्रकार श्रवण कुमार औड़
न्यूज़ और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें।
पत्रकार टीकम पाल रानीवाड़ा
एक टिप्पणी भेजें