JALORE NEWS जालोर नगर परिषद् की मिलीभक्त से वार्ड लोगों के लोगों के बाहर और घरों में पानी जमा हुआ , पहली बारिश खोल कर रखा दिया पोल
![]() |
With-the-connivance-of-the-Jalore-Muttnicipal-Council-water-accumulated-outside-and-in-the-homes-of-the-ward-people. |
JALORE NEWS जालोर नगर परिषद् की मिलीभक्त से वार्ड लोगों के लोगों के बाहर और घरों में पानी जमा हुआ , पहली बारिश खोल कर रखा दिया पोल
पत्रकार श्रवण कुमार औड़
जालोर ( 29 जुन 2023 ) जालोर मुख्यालय पर होदढी नाड़ी में नगर परिषद् के द्वारा हर साल पानी निकालने वाले रास्ते को रोककर अतिक्रमण करके रास्ता पर कब्जा कर लिया गया है।
यहां पर 50 - 60 वर्षों से निवास कणर रहे । लोगों के द्वारा रास्ता बंद कर दिया गया है। जिससे होदढी नाड़ी का पानी ऑवरफ्लो होने से होदढी नाड़ी का पानी अब आसपास के मौहल्ला फैला रहा है। वही आसपास में बनाया मौहल्ला के घर के दिवारों गिरने की भी संभावना है। जिससे आसपास के लोग डर रहे हैं। वही मानसून आने की भी संभव है। पानी का ओर जिससे होने की संभावना है।
मौहल्ला वासियों परेशान
अब उन्हें लोगों के लोगों के घरों के सामने पानी का भरावा हो गया है , मौहल्ला वासियों अब परेशान हो रहा है। नगर परिषद् जालोर के द्वारा अवैध रूप से होदढी नाड़ी के ऊपर कब्जा किया गया है यहाँ पुरे मामले नगर परिषद् जालोर से जुडा़ हुआ है। वहीं नगर परिषद् जालोर के कुछ लोगों और भू - माफिया के द्वारा भष्ट्राचार के आरोपी ने यहाँ तक पट्टे भी जारी कर दिया है । वही यहाँ पर पट्टे नगर परिषद् जालोर के सभापति के रिश्तेदार और जालौर नगर परिषद वार्ड संख्या 5 के वार्ड पार्षद द्वारा रिश्तेदारों को दोनों अपने - अपने समाज के लोगों को पट्टे जारी कर यहां के लोगों को अब मुसीबत में डाला दिया है। यहां पर काफी वर्षों से निवासियों के लोगों के सामने मुसीबत खड़ी हो गई । अत : यहाँ पर निवास कर रहे लोगों ने नगर परिषद् जालोर के भष्ट्राचार पर आरोप लगता हुआ बताया कि यहाँ पर ऐसा पहली बार हुआ किया किसी गली में और किसी के घरों के बाहर इतना पानी का भरावा हुआँ होगा यहाँ सब नगर परिषद् जालोर के द्वारा यहां पर एक पानी निकालसी का रास्ता था जिसकों लेकर नगर परिषद् सभापति ने आयुक्त के साथ मिलकर इस रास्ते को बंद करवा दिया गया है । और यहां लाखों की जमीन समझकर अतिक्रमण कर लिया चक्रवर्ती तूफान के साथ में बारिश आने से नगर परिषद की पोल खोल रखा दी ।
यहाँ से निकाल था पानी , प्रशासन अब तक नहीं उठाया कदम
हर वर्षों जब भी बारिश के दिनों में पानी से भरावा जाता था तब होदढी नाड़ी के भीतर एक पाईप बना हुआ था वहाँ पाईप जबभी होदढी नाड़ी में पानी ओवरफ्लों हो जाता तब यहाँ के पाईप के रास्ता को खोल जाता था।
और यहां का पानी होदढी नाड़ी से निकल कर वहाँ सीधा बागौडा रोड होते हुए सीधा गिटको होटल के पीछे के तालाबों में पानी पहुंचता था परंतु इस बार नगर परिषद् जालोर और वार्ड पार्षद की मिलीभक्त के कारण यहां के लोगों अब मुश्किल से गुजरने पडा़ रहा है। कुछ पैसे लेकर वहां पर अतिक्रमण कर दिया है जिससें पानी का पाइप लाईन बंद हो गया है । जब कुछ दिनों पहले दिनांक 16 - 17 जुन को चक्रवर्ती तूफान के साथ बारिश आने से यहां के लोगों के घरों के बाहर पानी का जमा हो गया । करीबन 10 दिन बीत जाने के बावजूद भी नगर परिषद् जालोर और अब तक जिला प्रशासन की ओर से किसी प्रकार का कोई कदम नहीं उठाया गया है नहीं किसी प्रकार की कोई कार्रवाई की गई है
पहली बारिश ने खोली पोल नगर परिषद् जालोर की खुली पोल
यहां पर लोगों के लिए मुश्किल से गुजरना पड़ रहा है और यहां के प्रशासन की लापरवाही से अब यहां के वार्ड के जनता को भुगतान पड़ा रहा है। वही नगर परिषद जालौर के साथियों से मिलकर अतिक्रमण करके कुछ पैसे लेकर पट्टे जारी कर दिया गया है।
इन दिनों में नगर परिषद् जालोर की पोल चक्रवर्ती तूफान और बारिश के पहली ही बारिश ने पूरी तरीकें से नगर परिषद जालोर की पोल खोल के रख दी। कहीं जगहों पर अब भी जमीन पर कब्जा जारी है। यहाँ के मौहल्ला लोगों के द्वारा पानी निकाली की मांग कर रहे हैं परंतु आज तक जालोर प्रशासन की ओर कोई कदम उठाने को तैयार नहीं है। कुछ लोगों के घरों के अंदर पानी जमा हो गया है। वहीं किसी के घर के बाहर पानी इकट्ठा हो गया है। यहाँ पर ऐसा नज़र पहली बार देखने को मिला है कि किसी गली में और किसी के घरों में इतना पानी भरा हो गया । यहाँ सब जालौर नगर परिषद् की मिलीभक्त के कारण हुआ है। यहाँ की जनता कभी माफ़ नहीं करेंगी क्यों यहाँ पर नगर परिषद् के अधिकारियों के द्वारा अतिक्रमण किया जा रहा है और रातों-रात मैं पट्टे भी जारी कर देते हैं जिसे लोगों के सामने मुसीबत झेलनी पड़ रही है । क्या अब जालोर प्रशासन रास्ता निकाल कर पानी को बाहर निकल में संयोग कर गया कि नही देखने है अब ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें