JALORE NEWS बजट घोषणाओं का क्रियान्वयन तय समयसीमा में सुनिश्चित करें-जिला कलक्टर
![]() |
Weekly-review-meeting-concluded |
साप्ताहिक समीक्षा बैठक सम्पन्न - Weekly review meeting concluded
जालोर ( 12 जुन 2023 ) जिला कलेक्टर निशांत जैन की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में राज्य सरकार की बजट घोषणाओं की क्रियान्विति के संबंध में समीक्षा बैठक संपन्न हुई।
बैठक में जिला कलक्टर निशांत जैन ने राज्य सरकार द्वारा जिले के लिए घोषित बजट घोषणाओं की क्रियान्विति के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे बजट घोषणाओं की क्रियान्विति के लिए कार्य योजना बनाकर निर्धारित समयसीमा में घोषणा को मूर्त्त रूप दिया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने अधिकारियों को बजट घोषणाओं के तहत किए जा रहे कार्यों की नियमित रूप से मॉनिटरिंग कर गुणवत्तापूर्ण कार्य सुनिश्चित करने की बात कही।
जिला कलक्टर ने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को राज्य सरकार के बजट में जिले के लिए स्वीकृत फोर्ट रोड, जालोर-बागरा फोरलेन सहित अन्य स्वीकृत सड़कों के निर्माण कार्य को गुणवत्ता के साथ तय समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए।
बैठक में उन्होंने चिकित्सा विभाग से जिले में मोबाइल टेस्टिंग लैब की स्थापना, उमेदपुर, उण व डावल में नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की स्थापना, बागोड़ा एवं बागरा पीएचसी केंद्र को सीएचसी केंद्र में क्रमोन्नत सहित विभिन्न घोषणाओं के बारे में जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए।
बैठक में जिला कलक्टर ने महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल, राजकीय विद्यालयों में डिजिटल लाइब्रेरी, विशेष योग्यजन विद्यालय, इंदिरा गांधी वर्किंग वूमेन हॉस्टल, उच्च शिक्षा के अंतर्गत ओपन जिम, विवेकानंद यूथ हॉस्टल, मेडिकल कॉलेज, रानीवाड़ा में खेल स्टेडियम, बागोड़ा में राजकीय महाविद्यालय की स्थापना सहित विभिन्न बजट घोषणाओं पर चर्चा की गई तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए।
उन्होंने नर्मदा परियोजना के तहत नहर वितरिकाओं एवं डिग्गियों के जीर्णोद्धार कार्य, ग्रामीण विकास(नरेगा) के कार्यों एवं जल जीवन मिशन के अंतर्गत कार्यों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेंद्र प्रसाद अग्रवाल, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजय कुमार वासु, डिस्कॉम के अधीक्षण अभियंता महेश कुमार व्यास, जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता ताराचंद कुलदीप, कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. आर.बी.सिंह, आईसीडीएस के उप निदेशक अशोक विश्नोई, रसद विभाग की प्रवर्तन निरीक्षक नमिता नारवाल, सूचना एवं प्रौद्योगिकी के संयुक्त निदेशक योगेश कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें