JALORE NEWS अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के लिए पूर्वभ्यास सप्ताह 14 से 20 जून तक
![]() |
Rehearsal-week-for-International-Day-of-Yoga-from-14th-to-20th-June |
JALORE NEWS अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के लिए पूर्वभ्यास सप्ताह 14 से 20 जून तक
जालोर ( 12 जुन 2023 ) राज्य सरकार के निर्देशानुसार 21 जून को नवम् अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के लिए 14 से 20 जून तक आयुर्वेद चिकित्सालय जालोर के सामने सोनगरा बालोद्यान में योग पूर्वाभ्यास सप्ताह का आयोजन किया जायेगा।
आयुर्वेद विभाग के उप निदेशक डॉ.आर.के.श्रीवैष्णव ने बताया कि नवम् अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर जिला स्तरीय कार्यक्रम 21 जून, बुधवार को प्रातः 6.30 बजे शाह पूंजाजी गेनाजी स्टेडियम में आयोजित किया जायेगा जिसके लिए 14 से 20 जून तक सोनगरा बालोद्यान में योग पूर्वाभ्यास सप्ताह का आयोजन होगा।
उन्होंने बताया कि योग दिवस मनाने के लिए उपखण्ड व ग्राम पंचायत स्तर पर सहायक नोडल अधिकारी व योग प्रशिक्षकों को नियुक्त किया गया है। जिला स्तरीय योगाभ्यास कार्यक्रम में योग एवं प्राकृतिक चिकित्सक डॉ. अनिता वर्मा द्वारा योगाभ्यास करवाया जायेगा तथा दैनिक जीवन में योग के महत्व व रोगग्रस्त होने पर योगासन की उपयोगिता बताई जायेगी।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें