JALORE NEWS जालोर जिले में महंगाई राहत कैम्प में हुए 1870148 पंजीकरण
Take-advantage-of-the-schemes-by-getting-the-beneficiaries-registered-in-the-inflation-relief-camp-Labor-Minister |
महंगाई राहत कैंपों में पंजीयन करवाने पर लाभार्थियों को मिली महंगाई से राहत - Beneficiaries got relief from inflation after registering in inflation relief camps
जालोर ( 12 जुन 2023 ) मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की पहल पर आमजन को महंगाई से राहत देने के लिए आयोजित किए जा रहे महंगाई राहत कैंपों में पंजीयन करवाने पर लाभार्थियों को महंगाई से राहत मिली। महंगाई राहत कैम्पों के अन्तर्गत जिले में अब तक 1870148 लाभार्थियों ने पंजीयन करवाया।
अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेन्द्र प्रसाद अग्रवाल ने बताया कि जालोर जिले में महंगाई राहत कैम्पों का सोमवार को आयोजन किया गया। 50 स्थाई राहत कैम्पों के साथ-साथ ग्राम पंचायतों में 12 एवं नगर निकाय क्षेत्र में 4 शिविर आयोजित किया गया। इनमें लाभार्थियों द्वारा राज्य सरकार की महंगाई से राहत देने वाली दस जनकल्याणकारी योजनाओं के लिए पंजीयन कर मुख्यमंत्री गारंटी कार्डों का वितरण किया गया।
----------------------------------------------
इन योजनाओं में लाभार्थियों ने प्राप्त किया लाभ
मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा के लिए 323476, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा के लिए 323476, इंदिरा गाँधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना के लिए 142868, मुख्यमंत्री निशुल्क बिजली योजना के लिए 202824, मुख्यमंत्री निशुल्क कृषि बिजली योजना के लिए 37695, अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना के लिए 240192, मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना के लिए 261627, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के लिए 146633, मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के लिए 182772 एवं इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के लिए 8585 लाभार्थियों का पंजीयन कर मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड वितरित किए गए।
----------------------------------
आज यहां आयोजित किए गए शिविर
सोमवार को प्रशासन गाँवों के संग अभियान के तहत गोदन, बिठूडा, निम्बला, बालवाड़ा, कोटकास्तां, सोमता, आखराड़, पालड़ी सोलंकियान, किलवा, डावल, सांगडवा व जेरण में तथा प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत जालोर नगर परिषद के वार्ड सं. 25 व 26 के लिए भगतसिंह स्टेडियम के अंदर जालोर में, भीनमाल नगरपालिका के वार्ड सं. 35 व 36 के लिए नगरपालिका परिसर भीनमाल में, रानीवाड़ा नगरपालिका के वार्ड सं. 15 के लिए रामदेवजी मंदिर डूंगरी रोड़ रानीवाड़ा एवं सांचौर नगरपालिका के वार्ड सं. 27 व 28 के लिए राजकीय प्राथमिक विद्यालय इंदिरा कॉलोनी सांचौर में शिविर व महंगाई राहत के मोबाईल कैंपों का आयोजन हुआ साथ ही निर्धारित 50 स्थानों पर स्थायी महंगाई राहत कैंप आयोजित हुए।
------------------------------------------------
मंगलवार को इन स्थानों पर लगेंगे शहरी क्षेत्र में शिविर
13 जून, मंगलवार को प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत जालोर नगर परिषद के वार्ड सं. 25 व 26 के लिए भगतसिंह स्टेडियम के अंदर जालोर में, भीनमाल नगरपालिका के वार्ड सं. 35 व 36 के लिए नगरपालिका परिसर भीनमाल में, रानीवाड़ा नगरपालिका के वार्ड सं. 15 के लिए रामदेवजी मंदिर डूंगरी रोड़ रानीवाड़ा एवं सांचौर नगरपालिका के वार्ड सं. 27 व 28 के लिए राजकीय प्राथमिक विद्यालय इंदिरा कॉलोनी सांचौर में शिविर व महंगाई राहत के मोबाईल कैंप का आयोजन किया जायेगा।
---------------------------------------------------
मंगलवार को इन स्थानों पर लगेंगे ग्रामीण क्षेत्र में शिविर
प्रशासन गाँवों के संग अभियान के तहत जिले में 13 जून, मंगलवार को गोदन, बिठूडा, निम्बला, बालवाड़ा, कोटकास्तां, सोमता, आखराड़, पालड़ी सोलंकियान, किलवा, डावल, सांगडवा व जेरण में शिविर व महंगाई राहत के मोबाईप कैंप आयोजित होंगे।
-------------------------------------------
जिले में 50 स्थानों पर स्थायी कैंप निरंतर जारी
जालोर जिले में विभिन्न स्थानों पर 50 स्थायी महंगाई राहत कैंप निरंतर रूप से कार्य कर रहे हैं। आम जन इन स्थायी कैंप में जाकर भी रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।
-----------------------------------------------------------------
लोक कलाकारों को प्रोत्साहित करने के लिए सद्भावना सांस्कृतिक संध्या का हो रहा आयोजन
लोक कला को प्रोत्साहित करने, कलाकारों को संबल देने एवं मुख्यमंत्री लोक कलाकार प्रोत्साहन योजना के क्रियान्वयन के लिए महंगाई राहत कैंप में सद्भावना सांस्कृतिक संध्याओं का आायोजन कर स्थानीय कलाकारों को मंच मुहैया करवाया जा रहा है। लोक कलाकारों के माध्यम से राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आमजन तक पहुंचाई जायेगी। साथ ही योजना के तहत पात्र कलाकारों का पंजीयन किया जा रहा हैं।
---------------------------------------
मीरा देवी को मिला 8 योजनाओं का लाभ
बागोड़ा पंचायत समिति की जेरण ग्राम पंचायत में आयोजित महंगाई राहत कैंप के दौरान मीरा देवी ने राज्य सरकार की विभिन्न 8 योजनाओं के लिए अपना पंजीयन करवाया जिस पर उन्हें मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड प्रदान कर लाभांवित किया गया।
मीरा देवी ने योजनाओं का लाभ मिलने की खुशी में राज्य के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत व प्रशासन का आभार जताया।
---------------------------------------------------------------------
लाभार्थी महंगाई राहत कैंप में पंजीयन करवाकर योजनाओं का लाभ लें-श्रम मंत्री -; Take advantage of the schemes by getting the beneficiaries registered in the inflation relief camp – Labor Minister
राज्य के श्रम राज्य मंत्री सुखराम विश्नोई ने सोमवार को सांचौर पंचायत समिति की पालड़ी सोलंकियान ग्रा.पं. में प्रशासन गाँवों के संग अभियान के तहत आयोजित शिविर व महंगाई राहत के मोबाईल कैंप का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
कैंप में राज्य के श्रम, कारखाना एवं बॉयलर्स विभाग (स्वतंत्र प्रभार), राजस्व विभाग राज्य मंत्री सुखराम विश्नोई ने कहा कि आमजन को महंगाई से राहत दिलाने के उद्देश्य से राज्य सरकार द्वारा 30 जून तक महंगाई राहत कैंपों का आयोजन किया जा रहा है जिसमें लाभार्थी अधिक से अधिक संख्या में पंजीयन करवाकर मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, मुख्यमंत्री दुर्घटना बीमा योजना, मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना, इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना, मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना, मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार योजना, इंदिरा गाँधी शहरी रोजगार गारंटी योजना, मुख्यमंत्री निःशुल्क कृषि बिजली योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना व मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना का लाभ प्राप्त करें।
उन्होंने कहा कि महंगाई राहत कैंपों के साथ ही राज्य सरकार द्वारा आमजन की समस्याओं व कार्यों का निस्तारण करने के लिए प्रशासन गाँवों व शहरों के संग अभियान चलाया जा रहा हैं जिसमें विभिन्न विभागों द्वारा आमजन के कार्यों का मौके पर ही निस्तारण करने के साथ ही सरकार की योजनाओं से लाभांवित किया जा रहा है।
श्रम राज्य मंत्री ने महंगाई राहत कैंपों के दौरान उन्होंने लाभार्थियों को विभिन्न योजनाआें के तहत रजिस्ट्रेशन करवाने पर मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड प्रदान किए। उन्होंने केम्प प्रभारी, सहप्रभारी और अधिकारियो, कर्मचारियों को ज्यादा से ज्यादा रजिस्ट्रेशन करवाने के निर्देश देते हुए कहा की 24 अप्रेल से 30 जून तक संचालित हो रहे महंगाई राहत कैम्पों के दौरान कोई भी पात्र लाभार्थी योजनाओं के लाभ से वंचित नहीं रहे।
इस दौरान सांचौर उपखण्ड अधिकारी संजीव कुमार खेदर, तहसीलदार, विकास अधिकारी सहित अन्य विभागीय अधिकारी एवं बड़ी संख्या में रजिस्ट्रेशन करवाने आए लाभार्थी उपस्थित रहे।
-------------------------------------------------------------------------
शिविर में दो भाईयों के मध्य आपसी सहमति से हुआ पुश्तैनी भूमि का बंटवारा
रानीवाड़ा पंचायत समिति की आखराड़ ग्रा.पं. में आयोजित शिविर के दौरान दो भाईयों के मध्य आपसी सहमति से कुल 3.14 हैक्टेयर पुश्तैनी भूमि का बंटवारा किया गया। शिविर प्रभारी रानीवाड़ा उपखण्ड अधिकारी कुसुमलता चौहान के समक्ष परिवाद प्रस्तुत होने पर उन्होंने संबंधित अधिकारी को निर्देशित देकर प्राप्त परिवाद का अवलोकन करवाया तथा आखराड़ ग्राम में स्थित कुल 3.14 हैक्टेयर भूमि के खातेदार दो भाईयों जोराराम व गलबाराम पुत्र नेथीजी को भूमि के बंटवारे के लिए समझाईश की गई। दो भाईयों की सहमति से भूमि का बंटवारा कर उन्हें अलग-अलग खातों की जमाबंदी प्रदान की गई। जिस पर दो भाईयों ने खातेदारों ने प्रशासन का आभार जताते हुए राज्य सरकार के कार्यों की सराहना की।
--------------------------------------------------------------------
आपसी सहमति से भूमि का बंटवारा होने से खातेदारों को मिला उनका हक
भीनमाल पंचायत समिति की कोटकास्तां ग्रा.पं. में आयोजित शिविर के दौरान आपसी सहमति से खातेदारी भूमि का बंटवारा होने से 23 खातेदारों को उनका हक मिला।
शिविर प्रभारी भीनमाल उपखण्ड अधिकारी पूनम चौधरी के समक्ष परिवाद प्रस्तुत होने पर उन्होंने संबंधित अधिकारी को निर्देशित देकर प्राप्त परिवाद का अवलोकन करवाया तथा कोटकास्तां ग्राम में स्थित खसरा नं. 1356 से 1358 तक की कुल 2.15 हैक्टेयर भूमि के 23 खातेदारों के मध्य बंटवारे के लिए समझाईश की गई तथा आपसी सहमति से भूमि का बंटवारा कर उन्हें खातेदारी की प्रतिलिपि प्रदान की गई।
सभी खातेदारों ने राज्य के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत व व प्रशासन का आभार जताते हुए प्रशासन गांवों के संग अभियान की सराहना की।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें